इश्क में भूला सरहद: प्रेमिका से मिलने बॉर्डर पार कर रहा पाकिस्तानी युवक अरेस्ट
- पाकिस्तान का एक युवक मुंबई में रहने वाली अपनी कथित प्रेमिका से मिलने के लिए बॉर्डर को अवैध तरीके से पार करता हुआ गिरफ्तार किया गया है. 22 साल के युवक से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. जब इश्क की चिंगारी भड़कती है तो वह जाति, मजहब तो कई बार सरहदें भी नहीं देखता. ऐसा ही कुछ मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर से सामने आया है जहां बीएसएफ ने पाकिस्तान के एक ऐसे लड़के को बॉर्डर पार करते हुए गिरफ्तार किया जो अपनी कथित प्रेमिका से मिलने अवैध तरीके से मुंबई जा रहा था. पकड़े जाने के बाद पूछताछ में 22 साल के युवक का कहना है कि उसने पहले इंडियन वीजा के लिए भी अप्लाई किया था जिसे भारत के अधिकारियों ने खारिज कर दिया. इसलिए उसे इस तरह से भारत की सीमा में प्रवेश करना पड़ा क्योंकि हर हाल में मुंबई प्रेमिका से मिलने जाना था.
पाकिस्तान से अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले इस 22 साल के युवक की पहचान आमिर के रूप में हुई जो पड़ोसी देश के बहवालपुर जिले का निवासी है. सुरक्षाबलों के हिरासत में लेने के बाद युवक ने बताया कि फेसबुक पर उसकी मुंबई की एक लड़की से दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई. लड़की से मिलने लिए वह भारत आना चाहता था.
शाह का बड़ा ऐलान, वसुंधरा राजे नहीं, इनके नेतृत्व में BJP लड़ेगी राजस्थान चुनाव
पाकिस्तानी युवक का दावा है कि वह भारतीय लड़की से शादी भी करने का प्लान बना चुका था लेकिन वीजा रिजेक्ट होने के बाद उसे इंडिया आना मुश्किल हो गया जिस वजह से ये रास्ता अपनाया.
बॉर्डर पर पकड़े गए युवक से एक मोबाइल फोन और कुछ करेंसी मिली है. सुरक्षाबलों ने युवक से पूछताछ तो कर ली है लेकिन अभी उसकी इस कहानी पर संतु्ष्टि नहीं हुई है. अभी खूफिया एजेंसी के अधिकारी युवक से बात करेंगे और युवक के दावों को क्रॉसचेक करेंगे.
कैटरीना-विक्की की शादी में फूड मेन्यू का खुलासा! जयपुर पहुंचे 100 हलवाई
अन्य खबरें
कैटरीना कैफ, विक्की कौशल सवाई माधोपुर रवाना, शादी से पहले मंगलवार को मेंहदी
फोन टैपिंग केस में राजस्थान CM गहलोत के OSD से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ
40 पंडित कराएंगे कैटरीना-विक्की की शादी, खास मंडप में 7 फेरे लेगा बॉलीवुड कपल
कैटरीना-विक्की की शादी में फूड मेन्यू का खुलासा! जयपुर पहुंचे 100 हलवाई