ऑफलाइन परीक्षा करवाने की मांग पर अड़े अभिभावक, डीईओ ने दिया यह आदेश

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Mar 2021, 9:06 PM IST
  • कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लगातार अभिभावक ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं.अभिभावकों का कहना है स्कूल ऑफलाइन या ऑनलाइन एग्जाम में से एक विकल्प चुनने का मौका दें.
सीआईसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच होगी.

जयपुर. कोरोनावायरस के कारण देश के सभी स्कूल और कॉलेजों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. हालांकि, जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, स्कूल भी वैसे-वैसे खुल रह हैं. हालांकि, कुछ अभिभावक कोरोना के डर से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे. ऐसे में परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है. लेकिन ऑनलाइन-ऑफलाइन एग्जाम के नाम पर अब विवाद लगातार गहराता जा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोनावायरस को देखते हुए स्कूल ऑफलाइन परीक्षा करवाएं.

अभिभावकों का कहना है स्कूल ऑफलाइन या ऑनलाइन एग्जाम में से एक विकल्प चुनने का मौका दें लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. ऑफलाइन एग्जाम के लिए विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए बाध्य किया जा रहा है. बता दें, मंगलवार को ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में अभिभावकों ने सोफिया स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर संचालकों का कहना है अधिकांश स्कूलों ने विकल्प दे रखा है. कुछ लोग राजनीति के लिए मुद्दे को उछाल रहे हैं.

जयपुर: एलिवेटेड रोड पर रैलिंग के टकराई बाइक, 40 फीट नीचे गिरकर युवक की हुई मौत

उधर, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर चेताया है कि अभिभावकों की सहमति से ही स्कूल बुलाया जा सकता है. आदेश की अनदेखी हुई तो स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं. उधर, संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन ने कहा कि हम शिक्षा में सुधार के लिए काम कर रहे हैं. दूसरे संगठन से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें