जयपुर: पेट्रोल पंप, ढाबा और टॉवर पर 1.5 करोड़ की बिजली चोरी का आरोप

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 8:20 PM IST
  • डिस्कॉम की विजिलेंस विंग और ओएंडएम विंग के इंजीनियरों की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जिलों में एक साथ छापा मारा, इस दौरान हाइवे के पेट्रोल पंप, ढ़ाबा और टोल नाका हो रही बिजली चोरी को टीम ने पकड़ा है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर. जयपुर में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ी की बिजली चोरी पकड़ी है. बता दें, यह काम डिस्कॉम की विजिलेंस विंग और ओएंडएम विंग के इंजीनियरों की टीमों ने किया. टीम ने एक दर्जन जिलों में एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई हाइवे के पेट्रोल पंप, ढ़ाबा, टोल नाका पर की इंजीनियरों की टीम ने की. टीमों ने 4500 जगह चैकिंग की, इसमें से 115 जगह बिजली चोरी मिली.

इसको लेकर जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने पिछले दिनों मीटिंग में बड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की चैकिंग का आदेश दिया था. जिसके बाद विजिलेंस विंग के अधीक्षण अभियंता बीएल जाट और उनकी टीम ने पूरी प्लानिंग के बाद यह कार्रवाई की. बता दें, इस कार्रवाई में हाइवे के ढाबा व होटल पर रात भर चैकिंग के बाद 109 जगह बिजली चोरी होती मिली. 

जयपुर: एलिवेटेड रोड पर रैलिंग के टकराई बाइक, 40 फीट नीचे गिरकर युवक की हुई मौत

वहीं 59 जगह बिजली कनेक्शन का दुरुपयोग मिला. इस दौरान 30 जगह मीटर खराब या छेडछाड़ मिली. वहीं पेट्रोल पंप , टोल नाका व मोबाइल टावर की चैकिंग में 6 जगह बिजली चोरी मिली है. 38 जगह कनेक्शन का दुरुपयोग करते हुए ज्यादा लोड या फिर दूसरी श्रेणी में उपयोग मिला है. इसके साथ ही 67 मीटर डिफेक्टिड मिले हैं. डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. जो भी व्यक्ति जुर्माना जमा नहीं करवाएगा, उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें