पेट्रोलियम कंपनियों की नए साल में बड़ी सौगात! जयपुर में 102 रुपये सस्ता हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर
- नए साल की शुरुआत में पेट्रोलियम कंपनियों ने होटल और फूड्स से जुड़े व्यापारियों को राहते देते हुए एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर को 102 रुपये सस्ता कर दिया है. घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर 2176 रुपये में मिल रहा है. घरेलू सिलेंडर की कीमत 903.50 रुपये है.

जयपुर. पेट्रोलियम कंपनियों ने ग्राहकों को नए साल में सौगात देते हुए कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं. कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 102 रुपये कम कर दिए हैं. अब राजस्थान की राजधानी में कॉमर्शियल सिलेंडर 2176 रुपये में मिलेगा. लगातार चौथे महीने भी घरेलू रसोई के दाम स्थिर हैं. 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में भी कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है.
पेट्रोलियम कंपनियों ने मासिक रेट रिवीजन के बाद नई रेट लिस्ट लागू कर दिए हैं. 1 जनवरी 2022 को जयपुर घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) 903.50 रुपये, कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम 2176.50 रुपये और छोटू सिलेंडर (5 किलो) के दाम 344 रुपये हैं.
कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करने का फायदा होटल और फूड्स इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों को होगा. साथ ही इन व्यवसाय के लोगों को काफी राहत भी मिलेगी.
आप भी आसानी से घर बैठे अपने शहर में गैस सिलेंडर के दाम जान सकते हैं. आप सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाकर रेट देख सकते हैं. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नई दरें जारी होती हैं.
अन्य खबरें
Video: सारा अली खान के 'चका-चक' गाने पर दुल्हन और उसकी बहन ने किया धांसू डांस
Video:दुल्हन को देखते ही खुशी से झूम उठा दूल्हा,घोड़ी पर बैठे-बैठे करने लगा डांस
कार किराए पर ले चालक को पहले बंधक बनाया, फिर नकदी लूटी, आगे...
New Year 2022 में पुरानी कारें और बाइक चलाने के लिए अब जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी