राजस्थान में जल्द 150 पार होगा पेट्रोल का दाम, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष का दावा
- पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई का कहना है कि राजस्थान में पेट्रोल के दाम 150 के पार हो जाएंगे. सुनीत बगई का कहना है कि देशभर में राजस्थान एक मात्र ऐसा प्रदेश है, जहां पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है. क्योंकि सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 फीसदी वैट वसूला जा रहा है.

जयपुर: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बीच पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई का कहना है कि राजस्थान में पेट्रोल के दाम 150 के पार हो जाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान में सर्दियों के मौसम में पेट्रोल 150 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा. उन्होंने कहा कि," जिस तरीके से सरकार मनमाने तरीके से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूली कर रही है. वो दिन दूर नहीं जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें 150 रुपए को पार कर जाएंगी."
सुनीत बगई ने कहा कि," देशभर में राजस्थान एक मात्र ऐसा प्रदेश है, जहां पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है. क्योंकि सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 फीसदी वैट वसूला जा रहा है." बगई ने कहा कि, "दुनियाभर में सर्दी के वक्त में क्रूड ऑयल की खपत बढ़ती है. कम उत्पादन के बावजूद क्रूड ऑयल की डिमांड बढ़ने वाली है, जिससे क्रूड ऑयल की कीमत में 15 डॉलर इजाफा होने की संभावना है. ऐसे में अगर क्रूड ऑयल की कीमत 15 डॉलर बढ़ जाएगी तो राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत सर्दियों तक 160 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकती है."
राजस्थान: पटाखों पर लगा बैन हटा, सरकार ने जारी किया नया गाइडलाइन
उन्होंने कहा कि, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक से विशेषज्ञों का अनुमान इस बार 15 डॉलर प्रति बैरल के इजाफे का है. इसके बाद क्रूड ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक भी पहुंच सकती है. इसका सीधा असर भारत में पड़ेगा क्योंकि यहां 85% क्रूड ऑयल विदेशों से मंगाया जाता है. इसके साथ ही राजस्थान में वैट सबसे अधिक है इसलिए यहां कीमत देश में सबसे ज्यादा होगी. सीधे तौर पर समझे तो अगर क्रूड ऑयल की कीमत में 1 रुपए का इजाफा होता है तो राजस्थान में वह ढाई रुपए में बिकता है, क्योंकि यहां सरकार सबसे ज्यादा टैक्स और वैट वसूल कर रही है."
अन्य खबरें
जयपुर में दहन से पहले रावण किडनैप, ABVP ने NSUI पर पुतला चुराने का आरोप लगाया
पेट्रोल डीजल 16 अक्टूबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर में कीमतें बढ़ी
JEE Advanced Result 2021: जयपुर के मृदुल अग्रवाल 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉपर
सर्राफा बाजार 15 अक्टूबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर में सोना-चांदी महंगा