सचिन के जन्मदिन पर पायलट गुट की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी! 'मेरे सपनों का राजस्थान' Video से गहलोत गायब
- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के जन्मदिन पर उनके एक फैंस क्लब ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ‘मेरे सपनों का राजस्थान’ टैग के साथ पोस्ट इस वीडियो के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. वीडियो को सचिन पायलट के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर उनके सचिन फैन क्लब नाम के समर्थकों के समूह ने एक वीडियो सोशल मीडिया में डालकर पूरे प्रदेश की राजनीति में फिर हलचल मचा दी है. ‘मेरे सपनों का राजस्थान’ टैग से पोस्ट इस वीडियो में सचिन पायलट को भविष्य का नेता बताने की कोशिश की गई है. वहीं, अशोक गहलोत इस पूरे वीडियो में गायब दिखे. जिससे इस वीडियो के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि सचिन पायलट या उनके समर्थक सचिन पायलट के जन्मदिन के बहाने आज शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.
वीडियो में सचिन पायलट के विजन को दिखाया
‘मेरे सपनों का राजस्थान’ नाम के इस वीडियो में सचिन पायलट को भविष्य का नेता बताने के साथ उनका राज्य, महिलाओं, युवाओं को लेकर क्या विजन है इसको दिखाने की भी कोशिश की गई है. इस वीडियो में सचिन पायलट के नेतृत्व में राजस्थान के विकास और भविष्य की बात की गई है. वहीं, वीडियो में वर्तमान सरकार या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है.
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले 10 लाख पौधे लगाएंगे समर्थक
पायलट आज आवास पर करेंगे समर्थकों से मुलाकात
जन्मदिन के मौके पर सचिन पायलट अपने समर्थकों से अपने आवास पर मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके समर्थक राज्य में 10 लाख से अधिक पेड़ लगाएंगे. साथ ही रक्तदान समेत कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
इन भी कार्यक्रमों को सचिन के शक्ति प्रदर्शन की रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि इतनी संख्या में कार्यक्रम शीर्ष नेतृत्व को संदेश भी है कि प्रदेश में जमीनी स्तर पर पायलट कितने अधिक मजबूत है और कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम उनके साथ काम कर रही है.
मेरे सपनो का राजस्थान। @SachinPilot pic.twitter.com/yMtXYQlrUQ
— Azad Singh Rathore (@AzadBarmer) September 6, 2021
अन्य खबरें
जयपुर: शिक्षा विभाग के अफसरों पर ACB का एक्शन, 45 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
बड़े रेस्टोरेंट की तरफ से फोन पर मिला शानदार ऑफर, ऑर्डर करने पर बैंक खाते से उड़ गए हजारों
मंगेतर की मौत के बाद 24 साल के फौजी ने की सुसाइड, मरने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा- तुम...