PM सुरक्षा चूकः CM गहलोत की SC से अपील, मामले की जांच होने तक लगे बयानबाजी पर रोक

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 6:54 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में चल रही जांच को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने अपील की है कि कोर्ट जब तक कमेटी की जांच की रिपोर्ट न आ जाए तब तक के लिए मीडिया ट्रायल और बयानबाजी पर रोक लगाए.
PM सुरक्षा चूकः CM गहलोत की SC से अपील, मामले की जांच होने तक लगे बयानबाजी पर रोक (फाइल फोटो)

जयपुर (भाषा). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब में हुई चूक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गलतोत ने सुप्रीम कोर्ट से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है. सीएम गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपील की है कि जब तक कोर्ट की जांच रिपोर्ट के माध्यम से सच सामने नहीं आता है, तब तक सुप्रीम कोर्ट सुरक्षा में चूक के मामले में मीडिया ट्रायल व बयानबाजी पर रोक लगाए.

किसान ने 3 लाख किसान ने रचाई शादी, 2 बच्चों की मां निकली नई-नवेली दुल्हन, भागते हुए गिरफ्तार

गहलोत ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की जज इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. अब सभी को सत्य जानने के लिए इस कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.''

गहलोत ने आगे लिखा कि मैं माननीय उच्चतम न्यायालय से अपील करता हूं कि इस मामले की जांच पूरी होने तक मीडिया ट्रायल एवं बयानबाजी पर रोक लगाई जाए.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फरीदपुर एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे. इस दौरान किसानों के एक समूह ने उनका रास्ता जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद भी रास्ता न खुलने पर पीएम मोदी वापस एयरपोर्ट आ गए थे. जिसके बाद से इस मामले में लगातार भाजपा पंजाब की चन्नी सरकार पर हमलावर है और इसको चूक नहीं साजिश बता रही है. वहीं, कांग्रेस इस मामले को चूक बताकर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें