पुलिस ने स्कूटी सवार तस्करो को किया गिरफ्तार, साढ़े पांच किलो डोडा पोस्त बरामद
- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए सांगानेर सदर थाना पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर से अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने वाले आरोपियों को धर-दबौचा है. पुलिस कमिश्नरेट की द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए सांगानेर सदर थाना पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों से पुलिस ने साढ़े पांच किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया है. बता दें, यह दोनों बदमाश स्कूटी पर मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़े गए. पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.
इस मामले में पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र कुमार ने बताया कि जयपुर शहर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 42 साल के सीताराम जांगिड निवासी सानिवासी खातियों की ढाणी सुरजपुरा सांगानेर सदर और 37 साल के दीनदयाल शर्मा उर्फ दिनेश निवासी मिश्र का बाढ 12 मील श्रीराम की नांगल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से साढ़े पांच किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया है.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार
इस मामले में सांगानेर सदर थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है. इस पर इलाके में नाकाबंदी करवाई गई. जहां वाटिका रोडबालाजी मंदिर से आगे श्रीराम की नांगल की तरफ से आने वाली रोड से थोडा आगे से आ रही संदिग्ध एक स्कूटी आता देख रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी पर सवार दो लोगों ने वापस वाटिका की तरफ स्कूटी घुमाकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
वहीं आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वह अपने पास कट्टे में अवैध मादक पदार्थ रखते है तथा छोटी-छोटी मात्रा में अपनी स्कूटी से सीतापुरा रिकों एरिया में काम करने वाले बाहरी मजदूरों को अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाते है.
जयपुर: हत्या करने के बाद खाली पड़े स्थान में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार
अन्य खबरें
जयपुर: घर में घुसकर तीन लड़कों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार
जयपुर: हत्या करने के बाद खाली पड़े स्थान में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल डीजल 5 फरवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में बढ़े दाम