पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को दे रहे थे अंजाम

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 6:06 PM IST
  • जयपुर में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल स्नेचिंग और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.
पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर में कमिश्नरेट द्वारा क्लिन स्वीप अभ्यान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस लगातार बदमाशों और लुटेरों को दबौच रही हैं. अब हाल ही में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल स्नेचिंग और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. दरअसल, जवाहर नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश कर शुक्रवार को पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से मोबाइलों की बरामदगी के साथ ही फिलहाल पूछताछ चल रही है.

इस मामले को लेकर डीसीपी (ईस्ट) अभिजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल स्नेचिंग गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित कर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गिरोह को पकडने में कामयाबी हासिल की है.

महिला ने लगाया आरोप, सीकर से बुलाया जयपुर और हिसार ले जाकर किया दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से दो दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरोह के बदमाश सुनसान जगहों पर राहगीरों से छीना-झपट्टी कर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस इन बदमाशों से साथियों के राज भी उगलवाने की कोशिश कर रही हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें