पुलिस ने पकड़ा मोबाइल स्नेचिंग गिरोह, 3 बदमाशों से 5 बाइक और 19 मोबाइल बरामद

Smart News Team, Last updated: Fri, 26th Feb 2021, 3:22 PM IST
  • जयपुर पुलिस ने चेन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में चोरों के कब्जे से पांच बाइक और 19 मोबाइल फोन गिरफ्तार हुए हैं.
पुलिस ने पकड़ा मोबाइल स्नेचिंग गिरोह, 3 बदमाशों से 5 बाइक और 19 मोबाइल बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर पुलिस ने चेन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गांधी नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को मोबाइलन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को धर-दबौचा. इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक व उन्नीस मोबाइल बरामद किए गए है. फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.

मामले को लेकर डीसीपी (ईस्ट) अभिजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल स्नेचिंग गिरोह के बदमाश छोटू सैनी उर्फ अविनाश निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हाल बगरू वालों का रास्ता नाहरगढ, राजा सैनी निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हाल बगरू वालों का रास्ता नाहरगढ और सावन कंजर निवासी ब्यावर अजमेर हाल बाईस गोदाम पुलिया के नीचे अशोक नगर को गिरफ्तार किया गया है.

बजट पेश करते हुए CM गहलोत ने की भूल, नहीं पढ़ा बजट का 1 पेज, अगले दिन किए ये ऐलान

बता दें, शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही थीं. 18 फरवरी को गिरोह के बदमाशों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास साइकलिंग कर रहे रिटायर्ड वरिष्ठ आईएस राजीव महर्षि के मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, इस मामले में सीसीटीवी फुटेजों व मुखबिर की सूचना पर तीनों बदमाशों को पकड़ा गया.

गहलोत सरकार करेगी ग्रामसेवक और पटवारी के बंपर पदों पर भर्ती, CM ने दिया ये बयान

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें