जयपुर में पुलिस की ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई, ड्रग तस्कर अफीम सहित अरेस्ट
- श्यामा नगर इलाके से पुलिस ने तस्कर को अरेस्ट कर उससे अफीम व डोडे बरामद किए हैं. ट्रैवल बस से जोधपुर से अफीम लाता था और ढाबे पर पंजाब और हरियाणा के ट्रक चालकों को सप्लाई करके मुनाफा कमाता था.

जयपुर. ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. श्यामा नगर पुलिस ने आरोपी से अफीम और डोडा पोस्त बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की उम्र 22 साल के करीब है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह ड्रग कहां से लाता है और कहां सप्लाई करता है और तस्करी के तार किन और लोगों से जुड़े हुए हैं. पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियां दी हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस मामले में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्याम नगर इलाके में छापामारी कर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक बिश्नोई निवासी डांगियावास जोधपुर हाल टोडी मोड हरमाडा के रूप में हुई है. पुलिस ने उससे 240 ग्राम अफीम व 2 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद कर उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया है.
जयपुर : राजस्थान रोडवेज की निगरानी अब जीपीएस से, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जयपुर में उसने कुछ महीने पहले ही उसने ढाबा खोला है, वह ट्रैवल बस से जोधपुर से ड्रग लाता है और ढाबे पर हरियाणा पंजाब से आने वाले ट्रक चालकों को अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करता है. उसने बताया कि वह अफीम में मिलावट करके प्रति दस ग्राम 1500 रुपए में बेचता है और 12 हजार से ऊपर का मुनाफा कमा लेता है. पुलिस उससे ड्रग तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस की ड्रग माफिया पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी है. आगे भी इस तरह की छापामार कार्रवाई जारी रहेंगी.
अन्य खबरें
जयपुर : राजस्थान में अब एप से की जाएगी पेड़-पौधों की निगरानी
जयपुर : कोरोना से छुटकारा मिलने के बाद घेर रही दूसरी बीमारियां
जयपुर : नाबालिग से रेप के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल के कारावास की सजा
किसान आंदोलन : जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रकों की आवाजाही ठप, व्यापार पर बुरा असर