इंदौर में औषधियों के ज़रिए पुलिसकर्मियों की बढ़ाई जाएगी प्रतिरोधक क्षमता
- इन दिनों पुलिस लाइन में गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी जैसे पौधे लगाए जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यहां एक बीघा जमीन में इन औषधीय पौधों को तैयार किया जा रहा है.

इंदौर: कोरोना के देसी उपचार के लिए इन दिनों पुलिस लाइन में गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी जैसे पौधे लगाए जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यहां एक बीघा जमीन में इन औषधीय पौधों को तैयार किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए इन पौधों को खास तौर पर लगाया जा रहा है.
आरआइ जयसिंह तोमर के मुताबिक क्यूआरटी टीम के करीब 25 जवान दोनों पहर पौधों में पानी और समय-समय पर खाद डालकर इनका ख्याल रखते हैं. इन पौधों का उपयोग पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिजन अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कर सकते हैं.
इंदौर कोविड सेंटर में नहीं जाने वाले संक्रमित ग्रामीणों के घरों की काटी बिजली
जयसिंह तोमर का कहना है कि कुछ ही दिनों में इन तैयार पौधों से काढ़ा बनाकर पुलिस लाइन के कोविड अस्पतालों को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन का ये पहला ऐसा आंवला वन है जहां इतनी संख्या में आंवले के पौधे लगाए गए हैं.
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना व चांदी फिसली, क्या है आज का मंडी भाव
वहीं डीआइजी मनीष कपूरिया ने कहा कि पुलिस लाइन में कुल 440 परिवार रहते हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी, अफसर और उनके परिजन संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में हमें इस महामारी के दौरान दवाओं के साथ औषधियों का उपयोग कर अपने शरीर को मजबूत करना होगा.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 14 मई का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े तेल के दाम
इंदौर में कोरोना काल मे जमकर हो रही शराबखोरी, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप
इंदौर: आजाद नगर टीआई द्वारा पिटाई मामले में मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब
इंदौर: तारक मेहता फेम बबिता के बयान से आक्रोशित सफाई कर्मी जा सकते है हड़ताल पर