गांधी शहीद दिवस पर सियासत गर्म, राहुल के ट्वीट पर CM गहलोत ने दी सफाई
- महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट पर देश में राजनीति गरमा गई है. रविवार की सुबह राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!' उनके इस ट्वीट के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बचाव में सफाई दी.

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट पर देश में राजनीति गरमा गई है. रविवार की सुबह राहुल गांधी ने शहादत दिवस पर ट्वीट किया, 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!' उनके इस ट्वीट के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रवीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बचाव में सफाई दिया.
महात्मा गांधी के 74वें शहादत दिवस के मौके पर जयपुर में बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांधी जी की हत्या की गई. हत्या करने वाले किस विचारधारा के हैं ये सबको पता है और उसी विचारधारा वाले लोग आज संसद के सदस्य हैं. गांधी जी के जाने से पूरी दुनिया शोकाकुल हुई. आज देश में हिंसा, तनाव, अविश्वास की बात होती है.
रायपुर: राहुल गांधी 3 फरवरी को करेंगे 'राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' की शुरुआत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस की ट्रोल आर्मी बनाई गई है, जो लोगों पर टूट पड़ती हैं. जो असहमति व्यक्त करते हैं, उन्हें देशद्रोही बना दिया जाता है. ये देश के हर नागरिक के लिए चिंता का विषय है.
गांधी जी की हत्या हो गयी...हत्या करने वाले व्यक्ति किस विचारधारा से संबंध रखते हैं आप समझ सकते हैं, आज वो ही लोग राज में बैठे हुए हैं,उन्हीं की विचारधारा के लोग मेंबर पार्लियामेंट बन रहे हैं जिन्होंने गांधी की हत्या की, गांधी ने देश के लिए सबकुछ किया, आखिर में उनकी जान ले ली गयी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 30, 2022
राहुल ने ट्वीट में क्या लिखा?
महात्मा गांधी के 74वें शहीद दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने रविवार की सुबह अपने ट्वीट में लिखा, 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!' उनके इस ट्वीट के बाद से महात्मा गांधी के शहादत दिवस के दिन देश की राजनीति में गरमाहट पैदा हो गई है.
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।
जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
अन्य खबरें
राजस्थान सीएम हाउस में कोरोना अटैक, अशोक गहलोत के बाद 27 कर्मचारी संक्रमित
3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की नीव रखेंगे राहुल गांधी, CM भूपेश ने दी जानकारी
महात्मा गांधी को देशद्रोही बताने वाले कथा वाचक तरूण मुरारी पर मामला दर्ज