जयपुर: बनीपार्क के कलेक्ट्रेट सर्किल में हाईमास्क लाइट और ओपन जिम की शुरुआत
- जयपुर के बनीपार्क स्थित कलेक्ट्रेट सर्किल में हाईमास्क लाइट और ओपन जिम की शुरुआत हो गई है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया.

जयपुर: राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शनिवार को बनीपार्क स्थित कलेक्ट्रेट सर्किल में ओपन जिम और हाईमास्क लाइट का उद्घाटन किया. खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी पार्कों में जिम लगाए गए हैं. चांदपोल से कांतिचन्द्र रोड होते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल से चिंकारा कैंटीन तक, स्टेशन रोड को ग्रीन कोरिडोर रोड और आरपीए रोड को भी कोरिडोर रोड बनाया जा रहा है.
खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के दौरान भी अच्छे मैनेजमेंट के साथ गहलोत सरकार ने जन कल्याण और विकास की योजनाओं को जारी रखा. इसी कड़ी में लगातार जयपुर में विकास कार्य किए जा रहे हैं. जेडीए कैंडल थीम पार्क के तहत कलेक्ट्री सर्किल बनीपार्क में हुए ओपन जिम और हाईमास्क लाइन के उद्घाटन समारोह में पार्षद मनोज मुदगल, रेणू सैनी, दिनेश कूलवाल, सुधीर पारीक, मयंका शर्मा, अविनाश जौहरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
'यह स्वाभिमान की लड़ाई थी', कांग्रेस अधिवेशन में छाया महाराणा प्रताप-अकबर विवाद
मंत्री खाचरियावास शनिवार को जयपुर में आयोजित राजस्थान कांग्रेस के अधिवेशन में भी पहुंचे. इस अधिवेशन में महाराणा प्रताप और अकबर को लेकर जारी विवाद भी छाया रहा. खाचरियावास ने कहा कि महाराणा प्रताप और अकबर के बीच युद्ध धार्मिक नहीं बल्कि स्वाभिमान की लड़ाई थी. स्वाभिमान की इस लड़ाई को भाजपा वाले धार्मिक रंग देते हैं.
अन्य खबरें
विदेशी युवती को भाया राजस्थानी छोरा, जर्मनी से आई बहू बनकर, लवस्टोरी बटोर रही सुर्खियां
'यह स्वाभिमान की लड़ाई थी', कांग्रेस अधिवेशन में छाया महाराणा प्रताप-अकबर विवाद
Gold Silver 19 February: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी
Petrol Diesel 19 February: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम