जयपुर : कोरोना वैक्सीन लगाने का प्री-वर्क पूरा, जिला मुख्यालय पर लगेगी वैक्सीन

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 6:33 PM IST
  • तीन चरणों में 1.65 करोड़ राजस्थानियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम होगा. वैक्सीन लगाने का काम तीन कक्षों में होगा. पहले कक्ष में वेटिंग एरिया, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरे में वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को रखा जाएगा.
सांकेतिक फोटो

जयपुर. नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार की विशेषज्ञ समिति ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की सिफारिश कर दी है. राजस्थान में 1.65 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. राजस्थान में वैक्सीनेशन से पहले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सिर्फ वैक्सीन आने का इंतजार है. जिला स्तर पर कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए फ्रीजर सेंटर बनाए जा चुके हैं. बूथ स्तर पर वैक्सीन कैसे लगेंगी, इसका चार्ट बन रहा है. 

जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में मुख्य वैक्सीन स्टोर होंगे. यहां से अन्य जगहों पर वैक्सीन भेजी जाएंगी. हर शहर, जिला मुख्यालय पर वैक्सीन लगाई जाएगी. इसकी पूरी प्रक्रिया में कम से कम 35 मिनट लगेंगे. तीन चरणों में 1.65 करोड़ राजस्थानियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम होगा. वैक्सीन लगाने का काम तीन कक्षों में होगा. पहले कक्ष में वेटिंग एरिया, दूसरे में वेक्सीनेशन और तीसरे में वैक्सीन के बाद लोगों को रखा जाएगा, ताकि उनमें साइड इफेक्ट का तुरंत पता चल सके. इसके लिए पूरी मेडिकल टीम का गठन भी किया गया है. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पतालों के हेल्थ वॉरियर्स को उन्हीं अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा. बड़े निजी अस्पतालों के स्टाफ को वैक्सीन लगाने का काम वहीं बनाए गए सेंटर पर होगा. इसके अलावा जो छोटे निजी अस्पताल या नर्सिंग होम्स हैं, उनके स्टाफ को निजी अस्पताल या गर्वमेंट अस्पताल में बनाए गए सेंटर पर बुलाकर वैक्सीन लगाई जा सकेगी. 

जयपुर : 14 के बाद मंत्रिमंडल विस्तार, पायलट गुट के 7 समेत 15 नए मंत्री बनेंगे

भारत सरकार ने तय किया है कि पहले चरण में राजस्थान के 5 लाख हेल्थ वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद 50 साल से अधिक वाले लोगों को लगाई जाएगी. स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने का प्री-वर्क लगभग पूरा हो चुका है और वैक्सीन के आते ही लगाने का काम शुरू हो जाएगा. वैक्सीन रखने से लेकर लगाने तक में कोई परेशानी नहीं है. इसके लिए हर तरह के कक्ष और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें