बीसलपुर से जयपुर के लिए अतिरिक्त पानी लेने की तैयारी, विभाग ने भेजा प्रस्ताव

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Mar 2021, 11:16 AM IST
  • जल संसाधन विभाग ने बीसलपुर बांध से राजधानी जयपुर के आगामी भविष्य के पानी की जरूरत पूरी करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. 
बीसलपुर से जयपुर के लिए अतिरिक्त पानी लेने की तैयारी, विभाग ने भेजा प्रस्ताव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: बीसलपुर बांध से राजधानी जयपुर के आगामी भविष्य के पानी की जरूरत पूरी करने के लिए जल संसाधन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रस्ताव भेजवाया गया है. इसमें मुख्यमंत्री से 6.5 टीएमसी अतिरिक्त पानी का कोटा आरक्षित करने की मांग की है. पानी के इस अतिरिक्त कोटे की जरूरत 2029 से 2051 तक लिए होगी.

मुख्यमंत्री स्तर पर बांध से अतिरिक्त पानी का कोटा तय होने के बाद बीसलपुर से जयपुर तक 95 किलोमीटर लम्बी पानी की लाइन बिछाई जाएगी. पाइपलाइन बिछाने का कार्य तकरीबन पांच से छह साल में पूरा कर लिया जाएगा. इस पाइपलाइन बिछाने के लिए जायका संस्थान से 1100 करोड़ का कर्ज भी मिलेगा.

खेलते-खेलते अनाज के कंटेनर में कूदे बच्चे, 5 बच्चों ने तोड़ा दम

आरक्षित पानी भी नहीं उठा पा रहा विभाग

अभी बीसलपुर बांध से राजधानी जयपुर के लिए 11.2 टीएमसी पानी आरक्षित है. विभाग संसाधनों के आभाव में अभी आरक्षित पानी भी पूरा नहीं ले पा रहा है. जलदाय विभाग फिलहाल आरक्षित 11.2 टीएमसी पानी में से 9.3 टीएमसी पानी ही बीसलपुर से ले पा रहा है. जबकि पाइपलाइन छोटी होने सहित अन्य संसाधनों के अभाव में 1.9 टीएमसी पानी को बीसलपुर से जयपुर लाया ही नहीं जा पा रहा है.

विश्व जल दिवस आज: 140 लीटर जल दोहन के मुकाबले 100 लीटर ही जमीन में जा रहा पानी

2051 तक की आवश्यकता होगी पूरी

जयपुर का तेजी से विस्तार हो रहा है और 2051 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पानी लाने की योजना बनाई रही है. विभाग की और से लम्बे समय से जल संसाधन विभाग से पानी का अतिरिक्त कोटा निर्धारित करने की मांग कर रहा है. अगर अतिरिक्त पानी की स्वीकृति मिल जाती है तो इससे जयपुर की 2051 तक की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें