जयपुर: घरेलू गैस सिलेंडर के 9 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम,अब देने होंगे 773 रुपये

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Feb 2021, 8:31 PM IST
  • घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है. पिछले 9 दिनों में दो बार दाम बढ़ाए गए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर के 9 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: देश में हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. जिसके बाद से लगातार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में 50 रूपये की बढ़ोतरी की गई. बीते नौ दिनों में यह दूसरी बार हुआ है. दामों में बढ़ोतरी का असर लोगों की जिंदगी पर भी देखा जा रहा है. घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आम जनता काफी परेशान है.

बता दें, जयपुर में अब घरेलू गैस सिलेंडर जो 723 रुपए का आता था, वह अब 50 रुपए महंगा होकर 773 रुपए में मिलेगा. यह दरें सोमवार से ही लागू हो गई हैं. बीती 4 फरवरी को ही घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा कर दिया गया था. यानी 9 दिन पहले यह सिलेंडर 698 रुपए में मिल रहा था.

एसएससी के एग्जाम में फर्जी अभ्यार्थी देने बैठा परीक्षा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुपए में बढ़ोतरी को लेकर राजस्थान एलपीजी फैडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि 19 किलो का कॉमर्शियल गैैस सिलेंडर अब 9.50 रुपए सस्ता कर दिया गया है. यह सिलेंडर अब 1544 रुपए के स्थान पर 1534.50 रुपए में मिलेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें