जयपुर: सांसद दीया कुमारी ने बालिकाओं को जूते पहना शरू करा 'चरण पादुका अभियान'
- जयपुर राजघराने की राजकुमारी व सांसद राजसमंद दीया कुमारी का अनोखा प्रयास. गरीब छात्राओं के सहायता के लिए 'चरण पादुका अभियान' का किया शुभारंभ.

जयपुर. ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची राजसमन्द सांसद और राजस्थान बीजेपी की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने कुम्हारों के बाड़िया ग्राम में "चरण पादुका अभियान" का शुभारंभ स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को जूते पहनाकर किया. सांसद ने जूते खरीदने में अक्षम बालिकाओं को स्वयं जूते भी पहनाए.
राजघराने से संबंध रखने वाली एक राजकुमारी को अपने हाथों से नौनिहालों को जूते पहनाते देख हर कोई आश्चर्यचकित था, लेकिन यह सांसद दीया कुमारी की सादगी का नमूना मात्र था. चुनाव से लेकर अब तक जो कोई इनके संपर्क में आया, इनकी सहजता का कायल हो कर रह गया. ज्ञात हो कि जयपुर राजघराने से सम्बन्ध रखने वाली सांसद दीयाकुमारी ने अपने जनप्रिय कार्यों से देश विदेश में प्रसिद्धि पाई है।
अन्य खबरें
जयपुर में फल रहा नशे का कारोबार, परिचित ग्राहकों को चिन्हित जगह बुलाकर बेचते है
जयपुर: मॉडलिंग से ब्रेक ले ऐश्वर्या श्योराण सिविल सर्विसेज क्रैक कर बनीं आईएएस
राजस्थान में सियासत के अलग-अलग रंग, महिला विधायकों ने यूं मनाई कजली तीज
राजस्थान के कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश, जयपुर के कई इलाको में जलजमाव