जयपुर के एक क्लब में छापा, डेढ़ सौ से ज्यादा युवक-युवतियां कर रहे थे पार्टी
- जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र में स्थित प्लेबॉय क्लब में बिना पुलिस की अनुमति के अवैध रूप से पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में गृह विभाग के कोरोना से संबंधित गाइडलाइन के आदेश की और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. क्लब मैनेजर को हिरासत में लिया.

जयपुर. राजधानी जयपुर शहर में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा एक बार फिर उस वक्त देखने को मिला जब अशोक नगर थाना पुलिस ने वीआईपी इलाके सी स्कीम स्थित एक क्लब में छापा मारा. प्लेबॉय नाम से चल रहे इस क्लब में जब पुलिस ने छापा मारा तो यहां पर डेढ़ सौ से ज्यादा युवक युवतियां कॉकटेल और नशा पार्टी करते हुए रंगे हाथ पाए गए.
खास बात यह है इस पार्टी में एक निजी स्कूल के नाबालिग छात्र छात्राएं भी मौजूद थे. इस दौरान पुलिस कार्रवाई को देख तमाम युवक युवतियां और नाबालिग छात्र छात्राएं मौके से भागने लगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक युवतियों और नाबालिग छात्र छात्राओं का जुर्माना किया और मौके से क्लब के मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया. डीसीपी मनोज चौधरी के निर्देशन पर एसीपी सोहेल राजा ने यह कार्रवाई की. एसीपी सोहेल राजा के मुताबिक शराब और नशा पार्टी में मादक पदार्थों के सेवन की सूचनाएं भी मिली थी. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक यह पार्टी बिना पुलिस की अनुमति के अवैध रूप से चल रही थी.
उधार नहीं लौटाया तो नौकरी दिलाने के बहाने जयपुर बुलाया और गला घोंटकर मार डाला
इस पार्टी में गृह विभाग के कोरोना से संबंधित गाइडलाइन के आदेश की और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. पुलिस क्लब के मैनेजर से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
अन्य खबरें
जयपुर: प्रशासनिक तबादलों का रहा साल 2020, सरकार ने 200 से ज्यादा IAS अफसर बदले
जयपुर: घर पर बंदूक तैयार कर 15 हजार में हरियाणा-राजस्थान करता था सप्लाई, अरेस्ट
जयपुर में ऑनलाइन ठगी, लोन दिलाने का झांसा देकर युवक से 1.65 लाख रुपए ठगे
जयपुर में पत्रकार पर हमले का मामला: गंभीर घायल पत्रकार अभिषेक की 15 दिन बाद मौत