रेल यात्रियों को राहत, डबल डेकर व दिल्ली शताब्दी इस महीने के अंत तक होगी शुरू
- कोरोना के कारण सालभर से बंद ट्रेनों का संचालन अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली सबसे लोकप्रिय डबल डेकर इस माह के अंत तक शुरु हो जाएगी.

जयपुर: कोरोना के कारण सालभर से बंद एसी ट्रेनों को अब रेलवे बोर्ड ने धीरे-धीरे शुरू करने का निर्णय लिया है. इससे राजधानी सहित प्रदेश के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. इन यात्रियों को कोरोना के कम होने के बाद आवाजाही शुरू होने के बाद से इन एसी ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार था.
जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली सबसे लोकप्रिय डबल डेकर इस माह के अंत तक शुरु हो जाएगी. इसके लिए बोर्ड को पिछले दिनों प्रस्ताव भी भेज दिया गया था. इसके अलावा नॉर्दन रेलवे की दिल्ली-अजमेर वाया जयपुर शताब्दी ट्रेन का भी अप्रैल माह में संचालन शुरु किया जाएगा है. रेलवे बोर्ड ने एसी ट्रेनों को मंजूरी देते हुए एकाएक ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. 15 मार्च को जहां जयपुर-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के 21 मार्च से शुरू होने की सूचना जारी की गई. वहीं मंगलवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर होते हुए बांद्रा टर्मिनल जाने वाली गरीब रथ को चलाने की मंजूरी भी दे दी गई है.
ओडिशा से गांजा लाकर तस्करी करने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार, 292 किलो गांजा जब्त
इसके अलावा जयपुर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे की अन्य यात्री ट्रेनों का संचालन भी अप्रैल माह में ही किया जाएगा. गौरतलब है कि फिलहाल जयपुर दुरंतो को स्पेशल नंबर से ही संचालित किया गया है. जिसके चलते इस ट्रेन में तत्काल का किराया लगेगा और वो फ्लैक्सी भी होगा. करीब साल भर बाद शुरू हो रही ट्रेनों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
रेलवे बोर्ड के ट्रेन ऑपरेशन से जुड़े एक सीनियर अफसर का कहना है कि फर्स्ट फेज में अभी जयपुर-मुंबई सहित देशभर के अलग राज्यों से चलने वाली दुरंतो को शुरू किया गया है. इसके बाद अप्रैल तक अन्य एसी ट्रेनों को भी शुरू किया जाएगा.
विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर
अन्य खबरें
ओडिशा से गांजा लाकर तस्करी करने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार, 292 किलो गांजा जब्त
विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर
बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे कराई डिलीवरी
खाटूश्यामजी का लक्खी मेला शुरू, कोरोना नेगेटिव होने पर ही होंगे दर्शन