पिंक सिटी जयपुर में बारिश का कहर, जवाहर नगर में 150 घर पानी में डूबे
- राजधानी जयपुर में इन दिनों आपदा प्रबंधन के इंतजाम राम भरोसे नजर आ रहा है. चंद घंटों की बारिस में शहर की कच्ची बस्तियों सहित पॉश इलाके भी जल मग्न हो रहे हैं. जिसके चलते आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पाइपों से रातभर बैठकर पानी निकालते रहे.

जयपुर में हो रही लगातार झमाझम बारिश से नगर निगम के आपदा प्रबंधन की पोल खुलकर सामने आ गई. शहर की कच्ची बस्तियों सहित पॉश इलाके पानी से तर हो गए हैं. लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं.
जवाहर नगर के टीला नम्बर दो और पाँच के 150 से ज्यादा मकान पानी के डूब गए हैं. आपदा प्रबंधन की टीमें मड पंप में फूटे पाइप लगाकर प्रयास कर रही है. जिनसे 24 घंटे में मात्र दो फीट पानी निकाल पाए हैं. पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप्प है.
एसएमएस मेडिकल के सामने सड़क के बराबर मलबा भरा पड़ा है जिससे कॉलेज में पानी घुस गया. तीन मूर्ति सर्किल पर लोहे के जाल में थैलियां फसने से जल भराव हो गया है. नारायण सिंह सर्किल, चांदी की टकसाल, काले हनुमान मंदिर, आमेर रोड व जेएलएन मार्ग पर कटाव होने से सड़क तक ढह गई. अब मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए कट्टे डालकर प्रयास किए जा रहे है.
अन्य खबरें
राजस्थान सरकार पाक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर गंभीर है: गहलोत
जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में पैरा मेडिकल स्टाफ के 195 पदों पर भर्तियां
दिल्ली से राजस्थान ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर
जयपुर:जवाहर कला केंद्र के फेसबुक पेज पर 'गज चिकित्सा' ग्रंथ की वर्चुअल एग्जीबिशन