खुशशबरी ! राजस्थान में 51 लाख बच्चों को लगेगी को-वैक्सीन की पहली डोज, कल से शुरूआत
- राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 18 साल की आयु के 51 लाख बच्चों को बच्चों को कोरोना के घातक सक्रमण से बचाने के लिए को-वैक्सीन की पहली डोज लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. कल यानी 3 जनवरी से राज्य के चयनित अस्पतालों व स्कूलों समेत 4 हजार वैक्सीनेशन सेंटर पर को-वैक्सीन लगवाई जा सकेगी.

जयपुर. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 15 से 18 साल की आयु के 51 लाख बच्चों को 3 कल यानी 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. विभाग ने बताया कि उपयुक्त आयुवर्ग के इन बच्चों को भारत बायोटेक द्वारा तैयार किए गए जा रहे वैक्सीन, को-वैक्सीन को लगाया जाएगा. बच्चें को-वैक्सीन की पहली डोज पाने के लिए कोविन पोर्टल की मदद से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसकी शुरूआत 1 जनवरी हो चुकी है. स्कूलों आयोजित वैक्सीनेशन कैंपों में भी बच्चें मौके पर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
जानकारी मिली है कि जिन साल 2007 या उससे पहले जन्में बच्चें इस वैक्सीनेशन ड्राइव में शामिल हो सकेंगे. कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सभी बच्चों को राज्य के अस्पतालों और चिकित्सा व स्वास्थ विभाग द्वारा चयनित स्कूलों में को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी. स्कूलों में बच्चों को स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड दिखाना होगा.
जयपुर में 3 जनवरी से होगी सख्ती, कोविड नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए घर-घर तक टीम जा रही है. इसके हैल्पलाइन 181 पर काॅल करने वालों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. गालरिया ने बताया कि प्रदेश भर में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. अधिकांश लोग मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. बच्चों का भी कैंप में ही रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा. इनमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड या फिर स्कूल का फोटो पहचान पत्र मान्य होगा. इनके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि जिन बच्चों के पास अपना मोबाइल नहीं है. वह अपने परिजनों के मोबाइल नंबरों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
चिकित्सा विभाग ने बताया कि इस आयुवर्ग के बच्चों को को-वैक्सीन की 2 से 2 डोज लग सकती है. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को Co-WIN पोर्टल पर खुद से आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस वैक्सीनेशन मुहिम के लिए के लिए राज्य में कुल 4 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है. राजस्थान में टीकाकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रघुराज ने बताया कि फिलहाल को-वैक्सीन की 15.82 लाख डोज उपलब्ध है.
तीसरी लहर का खतरा: राजस्थान में ओमिक्रॉन के 52 नए केस, जयपुर से सर्वाधिक 38 मरीज
बता दें कि 31 जनवरी के बाद राजस्थान के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश और विभिन्न सुविधाओं के उपयोग पाने के लिए हर एक शख्स को कोरोना की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए शासन ने निर्देश जारी कर कहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना की नई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा. राजस्थान में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर सीएम गहलोत बेहद चिंतित है.
अन्य खबरें
Gold Silver 2 January Rate: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर में सोना-चांदी में उछाल
जयपुर में 3 जनवरी से होगी सख्ती, कोविड नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं
तीसरी लहर का खतरा: राजस्थान में ओमिक्रॉन के 52 नए केस, जयपुर से सर्वाधिक 38 मरीज