'तेरी दुकान के 10 हजार लूंगी...', Jaipur ACB ने ड्रग इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते दबोचा

Naveen Kumar, Last updated: Sat, 5th Mar 2022, 10:54 AM IST
  • राजस्थान में एसीबी जयपुर ने ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर की जांच नहीं करने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
Jaipur ACB ने ड्रग इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते दबोचा

जयपुर. राजस्थान एसीबी की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी को रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर की जांच नहीं करने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद परिवादी ने सिंधु कुमारी के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. एसीबी जयपुर की ओर से शिकायत का सत्यापन कराया गया और ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी को रंगे हाथ दबोचा. एबीसी की गिरफ्त में आई इंस्पेक्टर ने कई अधिकारियों के रिश्वतखोरी में शामिल होना भी बताया है. पूछताछ में आरोपी इंस्पेक्टर ने बताया कि रिश्वत का पैसा ऊपर तक देना पड़ता है, नहीं देने पर तबादला हो जाता है. इसके बाद अब एसीबी की टीम रिश्वत के खेल में शामिल अन्य अधिकारियों पर भी शिकंजा करने की तैयारी में है.

सावधानः बिहार के साइबर अपराधी फर्जी नाम- पते पर खरीद रहे ई- वैलेट, कई लोगों को लगाया चूना

जानकारी के अनुसार, परिवादी ने 10 दिन पहले सिंधु कुमारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें परिवादी ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर से जांच नहीं करने की एवज में 10 हजार रुपये मांग रही है. जब उसने इंस्पेक्टर से कहा कि रेट 5000 रुपये है, तो सिंधु बोली कि तेरी दुकान अच्छी चलती है, इसलिए 10 हजार लूंगी. परिवादी ने पहले ही 5 हजार रुपये सिंधु को दे दिए हैं. इसके बाद भी वह 5 हजार रुपये के लिए परेशान करती है. इसी बीच सिंधु कुमारी ने परिवादी को जयपुर में बीटू बाईपास पर एक रेस्त्रां में आने के लिए कहा. इस दौरान वहां मौजूद एसीबी की टीम ने पैसे लेते ही सिंधु को ट्रैप कर लिया. बता दें कि सिंधु के सर्किल में 500 मेडिकल स्टोर आते हैं. दवाइयों से लेकर स्पेस की जांच सिंधु ही करती है. हर तीन माह में जांच की जाती है. जांच नहीं करने की एवज में सिंधु द्वारा 5 हजार रुपये की मांग की जाती थी. फिलहाल एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें