राजस्थान: भाभी के प्यार में इस कदर दीवाना हुआ देवर कि कर दिया बड़े भाई का मर्डर
- राजस्थान के अजमेर के मेवदा कलां गांव के जंगल में पिछले दिनों एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लेकिन इससे ज्यादा हैरानी तब हुई जब पुलिस ने खुलासा किया. दरअसल मृत युवक की हत्या उसके छोटे भाई ने अपने भाभी यानी मृतक की पत्नी के प्यार व सम्पत्ति के चक्कर में आकर कर दिया था.

जयपुर. राजस्थान के अजमेर के मेवदा कलां गांव के जंगल में पिछले दिनों एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लेकिन इससे ज्यादा हैरानी तब हुई जब पुलिस ने खुलासा किया कि छोटे भाई ने बड़े भाई को रास्ते से हटाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया. दरअसल मृत युवक की हत्या उसके छोटे भाई ने अपने भाभी यानी मृतक की पत्नी के प्यार व सम्पत्ति के चक्कर में आकर कर दिया था. इस घटना के बार में सुन लोगों के होश उड़ गए हैं.
अजमेर शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर मेवदा कलां गांव के जंगल में एक युवक की लाश मिली. पुलिस ने मृतक के शव की पहचान मेवदा गांव निवासी देवराज गुर्जर के रूप में की है. इस मामले में देवराज के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. बाद में पुलिस ने मृतक देवराज के काका के लड़के धनराज गुर्जर पर हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को जांच के दौरान ही धनराज गुर्जर पर शक हुआ और बाद में पुलिस ने धनराज को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में धनराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
प्यार में हैवान बनी महिला, प्रेमी की शादी रुकवाने के कर दी मासूम की हत्या
आरोपी धनराज को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस की पूछताछ में धनराज ने बताया कि वह देवराज को जंगल मे लकड़ियां काटने के बहाने लेकर गया और वहां उसने देवराज को भरपूर शराब पिलाई मगर खुद कम शराब पिया. जब देवराज शराब के नशे में फुल था तब उसने कुल्हाड़ी से हमला करके देवराज को मौत के घाट उतार दिया. देवराज को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारने के बाद धनराज ने गांव आकर अपने भाई के लापता होने का ढोंग किया. लोगों को गुमराह करने के लिए धनराज ने पुलिस में अपने ही भाई के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. बाद में पुलिस के साथ उसे ढूंढने का प्रयास किया तथा लगातार रोने का नाटक करता रहा. हालांकि धनराज के रोने से पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उसे पहली नजर में आरोपी मान लिया. आरोपी धनराज को गिरफ्तार कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी. जिसके बाद धनराज ने पुलिस के सामने खुद अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी धनराज ने बताया कि वह अपनी ही भाभी से मन ही मन प्यार करने लगा था और उसने सोचा अपने भाई को मारकर वह अपनी भाभी से शादी कर लेगा और उसकी सम्पत्ति भी उसके नाम हो जाएगी. हालांकि अभी ये स्पष्ट नही हो पाया है कि आरोपी धनराज और उसकी भाभी के बीच पहले से सम्बंध थे या नही. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी धनराज को अपने ही भाई देवराज के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
अन्य खबरें
राजस्थान में सरकारी नौकरी का मौका, तकनीकी सहायक के 1512 पदों पर निकली भर्ती
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने 2023 के चुनाव तक रात का खाना छोड़ा, वजह जानिए
REET पेपर लीक: रीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं? राजस्थान हाई कोर्ट में 8 फरवरी को सुनवाई
राजस्थान: कांस्टेबल पर रेप का आरोप, पुलिसवालों ने दिया पैसे लेकर बयान बदलने का ऑफर, केस