पति की मारपीट से तंग पत्नी का खौफनाक बदला, ड्रग्स देकर लगाए बिजली के झटके
- राजस्थान में पति की मारपीट से परेशान पत्नी ने ऐसा खौफनाक बदला लिया जिसको सुनने वाले के रौंगटे खड़े हो जाएं. महिला ने पति को पहले ड्रग्स देकर बेहोश कर दिया फिर उसे बिजली के झटके दिए.

जयपुर. राजस्थान की रहने वाली 25 साल की महिला ने अपने पति को बिजली के झटके दे दिए. शराबी पति की मारपीट से परेशान महिला ने उसे सबक सिखाने के लिए ऐसी प्लानिंग बनाई जिसको सुनने के बाद हर किसी को जोर का झटका लगा है. महिला ने पहले पति को खाने में ड्रग्स मिलाकर दिए. पति ड्रग्स के नशे में बेहोश हो गया. बेहोश पति को महिला ने फिर बिजली की तार से बांध दिया. महिला ने अपने पति को बिजली के जबरदस्त झटके दे दिए. हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए पति ने शिकायत दर्ज कराई है.
राजस्थान चुरू के सरदार सहार पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मानक लाल ने बताया कि उनके पास एक मामला आया है जिसमें कथित तौर पर 25 साल की महिला ने अपने 32 साल के पति को पहले ड्रग्स दिए और फिर उसे बिजली के झटके देकर हत्या का प्रयास किया. सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के पति महेंद्र दान का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि पति के पक्ष से आरोप लगा है. जिसमें बताया गया कि वह रात नौ बजे घर लौटा तो उसकी पत्नी ने हर दिन की तरह खाना दिया. खाना खाकर उसे को बेहोशी आने लगी. रात में काफी देर बाद जब होश आया तो पति ने देखा कि पत्नी ने हाथों में पॉलीथिन पहनी थी. इसके बाद पत्नी ने बिजली की तारों को उसके पैरों से बांध दिया. बिजली के तार बांधने के बाद पत्नी ने बेरहमी से बिजली के जबरदस्त झटके दिए.
लग्जरी कार को गधे से खिंचवाकर शोरूम ले पहुंचा मालिक, इस कारण बैंडबाजों से निकाला जुलूस
पति का कहना है कि बिजली के झटके खाने के बाद वह बेहोश हो गया. अगले दिन सुबह उसे होश आया तो व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई और पिता आए हुए थे. महेंद्र के पति और भाई ने बताया कि रात 2 बजे उसकी पत्नी ने फोन करके बुलाया है. पत्नी ने महेंद्र के भाई और पिता को बताया था कि उसे बिजली का झटका लगा है और उसके पैर जल गए हैं.
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि पति शराबी है. नशे में उससे मारपीट करता है. हाल ही में जब महिला का भाई घर आया था तो दोनों ने बैठकर पहले खूब शराब पी और उसके बाद दोनों में बहस हो गई. इन्हीं से परेशान होकर महिला ने पति को सबक सिखाने की योजना बनाई थी.
अन्य खबरें
पत्नी को शादी के 8 साल बाद हुआ दूसरे से प्यार, पति ने तलाक देकर प्रेमी से मिलवाया
शर्मनाक: पति के सामने 3 लोगों ने पत्नी को बनाया हवस का शिकार, गैंगरेप आरोपी अरेस्ट
पटना में महिला ने की सारी हदें पार, पहले पति को दिया जहर फिर काटा प्राइवेट पार्ट
पति ने प्रेमिका के लिए पत्नी और 5 बच्चों को घर से निकाला, बीवी ने हक मांगा तो…