राजस्थान में रिश्वत प्रकरण में 4 जगह छापेमारी, लाखों रुपए की नगदी समेत दस्तावेज बरामद
- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने चार जगहों पर छापेमारी किया. जिसमें ACB ने आरोपी के खातों से लाखों रुपए नगद और कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किये है. साथ ही उनके अन्य ठिकानों पर भी तलाशी कर रहे है.

जयपुर (भाषा). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने रिश्वतखोरी के एक मामले में चार जगहों पर तलशी ली. जिसमें उन्होंने आरोपी के खातों से लाखों रुपये की अघोषित नकदी व लेनदेन के दस्तावेज मिले. ब्यूरो महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने यहां बताया कि ब्यूरो को यह सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा के तहसीलदार लालाराम यादव जमीन से जुड़े प्रकरणों में सम्बद्ध पक्षकारों को अवैध रूप से फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत की मांग करते हैं. एसीबी की टीम ने निगरानी के बाद एसीबी ने सोमवार को एक मामला दर्ज किया और मंगलवार को चार जगह तलाशी ली.
इसमें आरोपी तहसीलदार लालाराम के घर पर 5.37 लाख रुपये की नकदी मिली. कुछ दस्तावेज मिले हैं. वहीं तहसीलदार के दलाल के रूप में काम करने वाले कैलाश धाकड़ के बिजौलिया निवास से 12 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज/साक्ष्य मिले हैं.
जयपुरः जेल में बंद कैदी को मारने आए शूटरों को पुलिस ने दबोचा, दुबई से दी थी मर्डर की सुपारी
उन्होंने कहा कि इस मामले में पक्षकार दीपक चौधरी के यहां भी तलाशी ली जा रही है. सोनी ने कहा कि इस प्रकरण में रिश्वत देने वाले, बिचौलिये दलाल व रिश्वत मांगने व लेने वाले लोक सेवक सभी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य तलाशी में मिले हैं. प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
अन्य खबरें
जयपुरः जेल में बंद कैदी को मारने आए शूटरों को पुलिस ने दबोचा, दुबई से दी थी मर्डर की सुपारी
जयपुर : कोरोना संक्रमितों को घर तक दवा पहुंचा रही है बाइक एम्बुलेंस सर्विस
जयपुर समेत राजस्थान में रविवार को लॉकडाउन, जानें कर्फ्यू में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद