गहलोत सरकार ने कृषि विभाग में निकाली नौकरी, इस जॉब के लिए 26,000 तक मिलेगी सैलरी
- राजस्थान की गहलोत सरकार ने एग्रीकल्चर फील्ड में सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं के लिए नौकरी निकाली है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में जॉब निकाली है. इस भर्ती के लिए 4 फरवरी से 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन होगा और इसके लिए 24,500 से 26,000 तक सैलरी मिलेगी.
जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने कृषि विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर दी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 21 पदों पर नौकरी निकाली है. इस जॉब के लिए अभ्यार्थियों को 24,500 से 26,000 तक सैलरी मिलेगी. इस भर्ती के लिए अभ्यार्थी RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आरपीएससी ने कृषि विभाग के लिए एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 9 और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 12 पद शामिल हैं. इसके साथ ही इस नौकरी के लिए 13 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) के हैं और वहीं 8 पद अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के शामिल होंगे.
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाली अभ्यार्थियों की उम्र की बात करें तो एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 20 से 40 साल की उम्र हो. इसके साथ ही असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 18 से 40 साल की उम्र होनी चाहिए. वहीं इस भर्ती के लिए चयन की बात करें तो राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर की नौकरी के लिए इंटरव्यू होगा और इसके बाद सिलेक्शन किया जाएगा.
राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
वहीं एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो इसके लिए 500 रुपये देने होंगे. वहीं ESW के अभ्यार्थियों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा और जिन परिवार की आय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है उन अभ्यार्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 2 फरवरी का रेट : जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर में तेल के दाम स्थिर
REET पेपर लीक: राजस्थान SOG ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
ड्राइवर के रिटायर होने पर ADM ने गाड़ी को सजवाया, खुद घर छोड़कर दी शानदार विदाई
राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती