राजस्थान सरकार किसानों को बिना किराए देगी ट्रैक्टर-हल, जानें कैसे मिलेगा सामान
जयपुर : राजस्थान सरकार ने खरीफ की फसल की बुवाई को ध्यान देते हुए. राज्य के 2.5 में एकड़ से कम भूमि के किसान मालिकों को फ्री रेंटल स्कीम के तहत ट्रैक्टर, बिजाई मशीन, रोटावेटर, हल, प्लाव जैसे खेती के यंत्र को बिना किराया लिए उपलब्ध कराएगा. यह योजना की सुविधा आने वाले 31 जुलाई तक दी जाएगी.फ्री रेंटल स्कीम के तहत किसानों को दी जाने वाले कृषि यंत्रों को टैफे कम्पनी के जे फार्म सर्विसेज देगा. टैफे कंपनी के अलावा दूसरे कंपनी के उपकरण जैसे मेसी फर्गुसन और आयशयर की सुविधा भी है.
इस स्कीम का फायदा उठाने के किसानों को जे फर्म सर्विसेज के मोबाइल ऐप के माध्यम से रजिस्टर होना पड़ेगा. उसके बाद एप पर एक किसान का केवल एक ही ऑर्डर दे सकेगा. किसान एप के अलावा जे फर्म सर्विसेज डॉट कॉम पर जाकर ऑर्डर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18004200100 पर कॉल करके सुविधा ले सकते है.
जयपुर गैंगरेप में खुलासा: बड़ी बहन के अफेयर में बाधा थीं दोनों बहनें इसलिए...
फ्री रेंटल स्कीम की योजना का बड़े स्तर तक किसानों के पास पहुंच सके. उसके लिए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक को अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने को कहा है. राजस्थान सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से छोटे जोत के किसानों को फायदा होगा.
अन्य खबरें
दोस्त से अवैध संबंध बनाने के लिए पति ने पत्नी पर डाला दबाव, मना करने पर दी यातना
खाने का ऑर्डर देकर डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अरेस्ट
आगरावासियों ने मेयर के खिलाफ लगाए होर्डिंग, महापौर पर भेदभाव का आरोप
रांची: चोर को पकड़ने के लिए पीछे भागना पड़ा महंगा, हार्ट अटैक से मौत