राजस्थान सरकार किसानों को बिना किराए देगी ट्रैक्टर-हल, जानें कैसे मिलेगा सामान

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 9:37 AM IST
राजस्थान सरकार अपने छोटे जोत के किसानों के खरीफ की बुवाई के लिए निशुल्क किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराएगा. किसानों को सभी कृषि यंत्र टैफे कंपनी की फर्म जे फर्म सर्विसेज की तरफ से दी जाएगी.
राजस्थान सरकार की फ्री रेंटल स्कीम छोटे जोत के किसानों के लिए है. (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर : राजस्थान सरकार ने खरीफ की फसल की बुवाई को ध्यान देते हुए. राज्य के 2.5 में एकड़ से कम भूमि के किसान मालिकों को फ्री रेंटल स्कीम के तहत ट्रैक्टर, बिजाई मशीन, रोटावेटर, हल, प्लाव जैसे खेती के यंत्र को बिना किराया लिए उपलब्ध कराएगा. यह योजना की सुविधा आने वाले 31 जुलाई तक दी जाएगी.फ्री रेंटल स्कीम के तहत किसानों को दी जाने वाले कृषि यंत्रों को टैफे कम्पनी के जे फार्म सर्विसेज देगा. टैफे कंपनी के अलावा दूसरे कंपनी के उपकरण जैसे मेसी फर्गुसन और आयशयर की सुविधा भी है.

इस स्कीम का फायदा उठाने के किसानों को जे फर्म सर्विसेज के मोबाइल ऐप के माध्यम से रजिस्टर होना पड़ेगा. उसके बाद एप पर एक किसान का केवल एक ही ऑर्डर दे सकेगा. किसान एप के अलावा जे फर्म सर्विसेज डॉट कॉम पर जाकर ऑर्डर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18004200100 पर कॉल करके सुविधा ले सकते है.

जयपुर गैंगरेप में खुलासा: बड़ी बहन के अफेयर में बाधा थीं दोनों बहनें इसलिए...

फ्री रेंटल स्कीम की योजना का बड़े स्तर तक किसानों के पास पहुंच सके. उसके लिए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक को अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने को कहा है. राजस्थान सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से छोटे जोत के किसानों को फायदा होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें