अशोक गहलोत सरकार ने किये 18 IAS और 39 IPS तबादले, विवादित अफसरों को हटाया

Nawab Ali, Last updated: Thu, 14th Oct 2021, 8:29 AM IST
  • राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने 39 आईपीएस और 18 आईएस के तबादले किये हैं. कई ऐसे आईएएस अफसरों को हटाया गया है जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. 
राजस्थान में आईएएस और आईपीएस के बंपर तबादले. प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में 39 आईपीएस और 18 आईएएस अधिजारियों के बंपर तबादले किये हैं.सरकार ने कई जिलों के एसपी और डीएम के तबादले किये हैं.इस तबादले सूची में विवादित अधिकारी सरकार के रडार पर रहे हैं.भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आईएएस नीरज के पवन का भी तबादला किया गया है. देर रात कार्मिक विभाग ने तबादला लिस्ट जारी की है. सीनियर आईपीएस अफसर सायरभ श्रीवास्तव को एडीजी पीएचक्यू बनाया गया है. आईपीएस स्मिता श्रीवास्तव को ADG सिविल राइट्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राजत्शन सरकार ने आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए हवासिंह घूमरिया को आईजी जिल, संजय कुमार को महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को डीआईजी कानून व्यवस्था, शरद कविराज को डीआईजी एसीआरबी, डॉ. विष्णुकान्त को डीआईजी एसीबी जयपुर, राजेंद्र सिंह को डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, राहुल प्रकाश को डीआईजी महानिरीक्षक एसओजी जयपुर और हैदर अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेकंड जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस डॉ. रवि को डीआईजी कार्मिक जयपुर, कैलाशचंद विश्नोई डीआईजीएसीबी जोधपुर, प्रीति चंद्रा को एसपी सिविल राइटस पुलिस मुख्यालय जयपुर, जगदीश चंद्र शर्मा एसपी ह्यूमन ट्रैफिकिंग CID CB जयपुर, कालूराम रावत को एसपी एसीबी जयपुर, शिवराज मीणा कमांडेंट आरएससी 12वीं बटालियन नई दिल्ली और किरण सिंधु कमांडेंट पांचवीं बटालियन आरएससी नई दिल्ली में तैनात किया गया है.

राजस्थान: दिवाली पर स्कूलों में 9 दिनों की छुट्टियां, 24 धंटो में गहलोत सरकार ने पलटा फैसला

इन जिलों के एसपी बदले गए

योगेश यादव को एसपी बीकानेर, कल्याणमल मीणा को बारां, प्रदीप मोहन शर्मा को झुंझुनू, दीपक भार्गव को बाड़मेर, विकास शर्मा को अजमेर, आनंद शर्मा को श्रीगंगानगर, राजन दुष्यंत को पाली जय यादव को बूंदी, सुश्री मोनिका सेन को झालावाड़, कवींद्र सिंह सागर को कोटा ग्रामीण, हर्षवर्धन अग्रवाल को जालोर और राजेश कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है. 

राहुल गांधी व प्रियंका के राजस्थान दौरे के लिए BJP नेताओं ने भेजे हवाई टिकट

लावा शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक CID CB जयपुर, अमृता दुहान पुलिस उपायुक्त क्राइम आयुक्तालय जयपुर, ऋिचा तोमर को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम, दिवंग आनंद पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोधपुर शहर पुलिस आयुक्तालय, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पुलिस आयुक्तालय जयपुर और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक एसीबी उदयपुर तैनात किया गया है. वहीं आईपीएस विनीत कुमार बंसल को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, श्याम सिंह को कमांडेंट 14वीं बटालियन आरएससी पहाड़ी भरतपुर और मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक एसओजी राजस्थान जयपुर के पद पर लगाया गया है.

राजस्थान: CM गहलोत का 16 अक्टूबर को दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें तेज

कार्मिक विभाग ने प्रशासनिक बेड़े के तबादलों की इस सूची में सीनियर आईएएस अधिकारी भानुप्रकाश एटरू को शासन सचिव रोजगार कौशल उद्यमिता कारखाना बॉयलर, विभाग अध्यक्ष राजस्थान आजीविका मिशन, डॉ. नीरज कुमार पवन आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, उर्मिला राजौरिया को निदेशक ICDS जयपुर, शीली किशनानी को विशिष्ट शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर और कुमारपाल गौतम को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के पद पर लगाया है. जबकि लक्ष्मणसिंह कुड़ी को निदेशक मत्स्य विभाग राजस्थान, नलिनी कठोतिया प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल आजीविका मिशन, राजेंद्र सिंह शेखावत को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी GAD कंट्रोलर सर्किट हाउस जयपुर और अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को आयुक्त चाइल्ड राइट्स एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विभाग की जिम्मेदारी मिली है. 

जयपुर में कैफे बन गए हुक्का बार, चाय-कॉफी की आड़ में युवाओं की सेहत से खिलवाड़

आईएएस संदेश नायक को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राजकॉम इंफ्रो सर्विसेज, कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, निकया गोहाएन संयुक्त शासन सचिव TAD जयपुर, प्रदीप के गावंडे निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर, शुभम चौधरी आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, सौरभ स्वामी संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, प्रताप सिंह संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर, देवेंद्र कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर, मोहम्मद जुनैद उपखंड अधिकारी नदबई भरतपुर के पद पर लगाया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें