राजस्थान: लड़कियों को मिलेंगे 8वीं में 40 हजार, 10वीं में 75 हजार और 12वीं में 1 लाख रुपए
- राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार इंदिरा प्रियदर्शिनी योजना के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास वाली छात्राओं को आर्थिक लाभ देने जा रही है. अशोक गहलोत सरकार आठवीं में 40 हजार, दसवीं में 75 हजार और बारहवीं पास करने पर छात्राओं को 1 लाख रुपए देगी.
जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास छात्रों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड योजन के तहत आठवीं में 40 हजार, दसवीं में 75 हजार और बारहवीं में पास छात्राओं को 1 लाख रुपए देगी. राजस्थान सरकार की कोशिश है की इंदिरा प्रियदर्शिनी योजना के तहत अधिक से अधिक छात्राओं को इसका लाभ मिले. राजस्थान शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर व्यवसायिक शिक्षा की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास छात्राओं को भी इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड का लाभ मिल सकेगा.
राजस्थान में इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड योजना के तहत पहले 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और निशक्त समेत 8 अन्य वर्ग की छात्राओं को लाभ मिलता था. लेकिन अब व्यवसायिक परीक्षा में पास होने वाली छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा. राजस्थान शिक्षा विभाग के अनुसार अब व्यवसायिक परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को आठवीं में 40 हजार, दसवीं में 75 हजार और बारहवीं में पास छात्राओं को 1 लाख रुपए देगी.
शादीशुदा महिला का किसी दूसरे पुरुष के साथ लिव इन में रहना अवैध: राजस्थान HC
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है की कोरोना महामारी में जिन छात्रों ने अपने माता-पिता को खोया है उन्हें राज्य के सरकारी कॉलेजों में कम नंबर होने पर भी दाखिला दिया जायेगा. ऐसे छात्रों के लिए राजस्थान सरकार राज्य के सरकारी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने जा रही है. सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में शहीदों के बच्चों को भी कम नंबर होने पर एडमिशन दिया जायेगा. राजस्थान सरकार ने आदिवासी छेत्रों में शिक्षा के बढ़ावे के लिए के लिए 25 फीसदी की छूट दी है.
अन्य खबरें
जयपुर में बाल-बाल बची 7 लोगों की जान, हटे ही थे कि गिर गई 50 फुट लंबी बालकनी
योगी सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, मुफ्त किया रोडवेज बसों का सफर
VIDEO: UP के वित्त मंत्री ने CM योगी को दी 'राजनीति के राम' की उपाधि, विधानसभा में लगे ठहाके
जयपुर में अपराधियों का आतंक, रात को सड़क पर गाड़ी रोककर लूट, अपहरण की कोशिश