राजस्थान में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत इन शहरों में बनेंगे हजारों फ्लैट
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना और आवासीय योजना के तहत जयपुर और भिवाड़ी में 2558 फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. इन सभी फ्लैट्स और अपार्टमेंट की कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है.

जयपुर. मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर और भिवाड़ी में 2558 फ्लैट्स और 300 स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के प्रताप नगर, सेक्टर 8 में आवासीय योजना और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैट्स बनाएगा.
जानकारी के मुताबिक जयपुर के सेक्टर-8, प्रताप नगर में ईडब्लूएस के 177 फ्लैट और एलआईजी के 130 फ्लैट बनेंगे. इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 11 हजार और 11 लाख 11 हजार रुपये होगी. वहीं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सेक्टर 26, प्रताप नगर में ईडब्लूएस के 726 और एलआईजी के 620 फ्लैट सहित कुल 1346 फ्लैट बनेंगे. इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 65 हजार और 11 लाख 10 हजार रुपये होगी.
Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत इन इलाकों में 18 अगस्त तक नहीं पड़ेगी झमाझम बारिश
इसके अलावा भिवाड़ी के अरावली विहार योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 808 फ्लैट बनेंगे. इनमें ईडब्लूएस के 536 और एलआईजी के 272 फ्लैट बनेंगे. इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 1 हजार और 10 लाख 42 हजार रुपये होगी. गौरतलब है कि बीते दिनों हाउसिंग बोर्ड की एक मीटिंग हुई थी. जिसका संचालन मंडल के अध्यक्ष शांति धारीवाल ने की थी. धारीवाल की अध्यक्षता में ये सभी निर्णय लिए गए थे.
अन्य खबरें
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष DK शिवकुमार ने राजस्थान के CM अशोक गहलोत से की मुलाकात
CM अशोक गहलोत ने शिक्षण संस्थान खोलने के लिए की 5 सदस्य मंत्रियों की समिति गठित
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- सरकार सभी को सरकारी नौकरियां नहीं दे सकती
राजस्थान की 8 लाख छात्राओं को फ्री टैबलेट देगी अशोक गहलोत सरकार, जानें डिटेल्स