राजस्थान की 8 लाख छात्राओं को फ्री टैबलेट देगी अशोक गहलोत सरकार, जानें डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 6:12 PM IST
  • राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आदिवासी और पिछड़े इलाकों में रहने वाली आठ लाख छात्राओं को टैबलेट बांटने की तैयारी कर रही है.
राजस्थान की आठ लाख छात्राओं को फ्री टैबलेट देगी अशोक गहलोत सरकार, जानें डिटेल्स

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आदिवासी और पिछड़े इलाकों में रहने वाली छात्राओं को पीसी टैबलेट बांटेगी. गहलोत सरकार का लक्ष्य है कि इन इलाकों में रहने वाली छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में आने वाली परेशानियों से निजात मिले और साथ ही वे डिजिटल लर्निंग को अपनाएं.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आदिवासी इलाकों में रहने वाली लड़कियों के पास मोबाइल, टीवी या रेडियो का एक्सेस नहीं है जिस वजह से उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

राजस्थान सरकार ने जारी की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की एग्जाम गाइडलाइन, जानें

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने आगे बताया कि पहले चरण में अशोक गहलोत सरकार सूबे के चार जिलों में करीब चार हजार टैबलेट इन इलाकों की लड़कियों तक पहुंचाएगी. उन्होंने आगे बताया कि सरकार का लक्ष्य राज्य की आठ लाख बेटियों को टैबलेट देना है.

वहीं शिक्षा मंत्री ने खेलों से जुड़े छात्रों को लेकर भी बड़ी घोषणा की. डोटासरा ने कहा कि हर जिले मुख्यालय में राज्य सरकार 50 लाख का बजट एक स्कूल के लिए देगी. यह बजट स्कूल में प्ले ग्राउंड और स्पोर्ट्स से जुड़ा सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

राफेल डील पर फिर से घिरी केंद्र ,सीएम गहलोत ने जेपीसी से जांच की ऊठाई मांग

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें