राजस्थान की 8 लाख छात्राओं को फ्री टैबलेट देगी अशोक गहलोत सरकार, जानें डिटेल्स
- राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आदिवासी और पिछड़े इलाकों में रहने वाली आठ लाख छात्राओं को टैबलेट बांटने की तैयारी कर रही है.

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आदिवासी और पिछड़े इलाकों में रहने वाली छात्राओं को पीसी टैबलेट बांटेगी. गहलोत सरकार का लक्ष्य है कि इन इलाकों में रहने वाली छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में आने वाली परेशानियों से निजात मिले और साथ ही वे डिजिटल लर्निंग को अपनाएं.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आदिवासी इलाकों में रहने वाली लड़कियों के पास मोबाइल, टीवी या रेडियो का एक्सेस नहीं है जिस वजह से उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
राजस्थान सरकार ने जारी की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की एग्जाम गाइडलाइन, जानें
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने आगे बताया कि पहले चरण में अशोक गहलोत सरकार सूबे के चार जिलों में करीब चार हजार टैबलेट इन इलाकों की लड़कियों तक पहुंचाएगी. उन्होंने आगे बताया कि सरकार का लक्ष्य राज्य की आठ लाख बेटियों को टैबलेट देना है.
वहीं शिक्षा मंत्री ने खेलों से जुड़े छात्रों को लेकर भी बड़ी घोषणा की. डोटासरा ने कहा कि हर जिले मुख्यालय में राज्य सरकार 50 लाख का बजट एक स्कूल के लिए देगी. यह बजट स्कूल में प्ले ग्राउंड और स्पोर्ट्स से जुड़ा सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
राफेल डील पर फिर से घिरी केंद्र ,सीएम गहलोत ने जेपीसी से जांच की ऊठाई मांग
अन्य खबरें
राजस्थान सरकार ने जारी की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की एग्जाम गाइडलाइन, जानें
राफेल डील पर फिर से घिरी केंद्र ,सीएम गहलोत ने जेपीसी से जांच की ऊठाई मांग
10वीं और 12वीं की लड़कियों को सौगात, गहलोत सरकार छात्राओं को देगी स्कूटी
राजस्थान विवि में PHD स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक अपना रिसर्च पेपर कर सकेंगे जमा