राजस्थान विधानसभा सत्र 9 सितंबर से फिर होगा शुरू, 19 मार्च को हुआ था स्थगित

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Aug 2021, 5:08 PM IST
  • राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर से फिर से शुरू होगा. इससे पहले विधानसभा सत्र 19 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
राजस्थान विधानसभा सत्र 9 सितंबर से फिर होगा शुरू, 19 मार्च को हुआ था स्थगित (फाइल फोटो)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर से फिर से शुरू होगा. इससे पहले विधानसभा सत्र 19 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. विधानसभा के प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने सोमवार को स्पीकर सीपी जोशी के निर्देश पर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस दौरान सदन में आधा दर्जन बिल ला सकती है. वहीं विपक्ष भी कई अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए यह मानसून सत्र को छोटा रखा जा सकता है. वहीं आज यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक कर विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.

राजस्थान में फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा टिड्डी दल का हमला, ये है कारण

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा के बजट सत्र को खत्म किए बिना ही साढ़े 5 महीने बाद विधानसभा का मानसून सत्र शुरू किया जाएगा. राजस्थान विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार है. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. कानून के हिसाब से 6 महीने के अंदर एक बार फिर विधानसभा की बैठक बुलाना अनिवार्य है. इस हिसाब से 18 सितंबर तक सरकार को विधानसभा की बैठक बुलाना अनिवार्य था. इसी को देखते हुए राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को बिना खत्म किए ही विधानसभा का अगला सत्र यानी मानसून सत्र बुलाया गया है. यह सत्र आगामी 9 सितंबर से शुरू होगा.

बताया जा रहा है कि इस मानसून सत्र को कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए छोटा रखा जाएगा. इसके अलावा सरकार इस सत्र के दौरान करीबन आधा दर्जन बिल ला सकती है. वहीं उम्मीद है कि इस सत्र के दौरान विपक्ष भी सरकार को घेरने के पूरे मूड में है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें