बहन की शादी कराने पर भाइयों पर 34 लाख जुर्माना, नहीं भरने पर सोशल बॉयकॉट

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 10:04 PM IST
  • राजस्थान के बाड़मेर जिले में सामुदायिक पंचायत ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए दो भाइयों पर बहन की शादी प्रेमी से कराने पर 34 लाख का जुर्माना लगाया है. जुर्माना राशि न चुकाने पर दोनों भाइयों के परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया. पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में बहन की शादी प्रेमी से कराने पर 34 लाख जुर्माना लगाया. (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में जातीय पंचायत तालिबानी फरमान जारी किया है. बहन की शादी प्रेमी से कराने की पांचों ने दो भाइयों पर 34 लाख का जुर्माना लगाया है. जुर्माना राशि न चुकाने पर पंचों ने भाइयों के परिवार का 12 साल के लिए हुक्का पानी बंद कर दिया है. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कई लोगों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज किया है.

कानून को ताक पर रखते हुए जातीय पंचायत कई बार अजीबोगरीब फैसले सुनाती है. राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. बाड़मेर के लुदराड़ा गांव में भाइयों ने बहन की शादी प्रेमी से कराई. यह बात गांव की जातीय पंचायत को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने दोनों भाइयों पर 34 लाख जुर्माना लगा दिया. जुर्माना ना चुकाने पर दोनों परिवार का 12 साल के लिए हुक्का पानी बंद कर दिया. पीड़ित अंगार सिंह और फौजराज सिंह ने अंत में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पीड़ितों ने बताया कि उनके चचेरे भाई की बेटी ने सिवाना में प्रेम सिंह पुरोहित से प्रेम विवाह किया था. जिस पर गांव के ही पंचों माधुसिंह सोढ़ा मायलावास, भंवर सिंह, वगदसिंह अर्थण्डी, रामसिंह व शैतानसिंह ने विवाह का विरोध करते हुए उनके दोनों परिवार पर 34 लाख का जुर्माना लगाया है.

नशे में चूर लड़के-लड़कियों की पूल पार्टी में कूदे युवक को डुबोकर पीटा, सिर फूटा, दांत टूटे

पीड़ित परिवारों ने बताया है कि प्रेम विवाह को लेकर लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. और समाज से बहिष्कार करने की धमकी दे रहे हैं. पहले जुर्माने के एक लाख दो हजार रुपये भी हमसे भरवाये गए. लेकिन फिर पंचायत कर 34 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अब जुर्माना राशि ना भरने पर पंचों द्वारा दोनों भाइयों के साथ असभ्य व्यवहार किया जाता है. पंचायत के बाद से कोई भी न ही हमारे घर आता है और न ही गांव में कोई बुलाता है. अब पुलिस ने पंचायत के पांच पंचों पर मामला दर्ज कर लिया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें