राजस्थान में मूक-बधिर युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 9:37 AM IST
  • राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मूक-बधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसका पता पीड़िता के पेट में दर्द होने पर जांच के बाद पता चला. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान में मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर (भाषा). राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक मूक-बधिर युवती के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती के साथ दुष्कर्म की बात तब सामने आई जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को दो महीने की गर्भवती होने की पुष्टि की. अस्पताल प्रशासन से मामले की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. पीड़ित युवती से इस बारे में बातचीत कर उसकी भाषा समझने वाले का प्रबंध किया गया.

भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि लगभग 19 साल की पीड़िता ने दो तीन अज्ञात व्यक्तियों पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना दो महीने पहले की उस समय की बताई है. जब वह एक खेत में काम कर रही थी.

किसानों को जागरूक कर मंडियों में ऑनलाइन व्यापार और ई-पेमेंट को बढ़ावा दें: CM गहलोत

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि पीड़िता की सेहत में लगातार गिरावट को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने उसका गर्भपात कर दिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत में सुधार है. उन्होंने कहा कि युवती के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जायेगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें