गुलाबचंद कटारिया को नेता प्रतिपक्ष से हटाने के लिए कैलाश मेघवाल ने जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 3:09 PM IST
  • राजस्थान भाजपा में अंतकलह लगातार बढ़ती जा रही है. अब भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खुला पत्र लिख दिया है. जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाया है. 
गुलाबचंद कटारिया को नेता प्रतिपक्ष से हटाने के लिए कैलाश मेघवाल ने जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी

जयपुर.राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले भाजपा की अंतकलह एक बार फिर सामने आ गई. इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर गलतबयानबाजी का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डडा को पत्र लिखा है और कटारिया को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की मांग की. उन्होंने इस पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को भी प्रतिलिपि किया.

कटारिया की बयानबाजी की वजह से उपचुनाव में हुआ नुकसान

कैलाश मेघवाल ने पत्र में कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बयानों की वजह से भाजपा को काफी क्षति हो रही है. कटारिया द्वारा महाराणा प्रताप और श्रीराम को लेकर दिए गए बयानों की वजह से तीनों विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को नुकसान हुआ. मेघवाल ने कहा कि कटारिया का बयान भाजपा के गले की फांस बन गया है. पत्र के साथ कटारिया ने तीनों विधानसभा चुनाव का विश्लेषण करके भी दिया है.

राजस्थान के मंत्री अशोक चांदना का रमादेवी पर हमला, कहा- ‘कुछ जयचंद भाजपा के हाथ बिक गए हैं’

कटारिया वोट कटिंग मशीन, पद से हटाएं

10 पन्नों के इस पत्र में मेघवाल ने पार्टी अध्यक्ष को कटारिया को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की मांग की है. उन्होने कटारिया को वोट कटिंग मशीन होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि सारे प्रमाणिक तत्वों के बाद मेरी राय है कि कटारिया को प्रदेश स्तरीय पद से हटा दिया जाए. भविष्य में वो वोट कटिंग मशीन नहीं रहेंगे, इस बात की संभावना भी बहुत कम है.

राजस्थान: रेमडेसिविर के नाम पर बड़ा घोटाला, 680 का इंजेक्शन 1089 में खरीद रही आरएमएससीएल

पार्टी जो भी निर्णय लेगी वो स्वीकार

कैलाश मेघवाल के पत्र के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपना बयान जारी किया. कटारिया ने कहा कि कैलाश मेघवाल ने मुझ पर जो भी आरोप लगा हैं और जो भी पार्टी इस बारे में निर्णय लेगी वो मैं स्वीकार करूंगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें