राजस्थान के BJP MLA ने कहा- आंदोलन में चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैला रहे किसान
- राजस्थान में बर्ड फ्लू पर बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि आंदोलन में चिकन बिरयानी खाकर किसान बर्ड फ्लू फैला रहे हैं. सरकार को आंदोलन स्थल को खाली नहीं करवाती है तो बर्ड फ्लू बड़ी समस्या हो जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान के बीजेपी विधायक ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों पर गुस्सा जाहिर करते हुए राजस्थान के बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि किसान प्रदर्शन स्थल पर चिकन खाकर देश में बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश कर रहे हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार आंदोलन स्थलों को खाली नहीं करवाती है तो बर्ड फ्लू बड़ी समस्या हो जाएगी.
विधायक दिलावर ने कहा कि कुछ तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं. ये किसान किसी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं बल्कि चिकन बिरयानी और काजू बादाम खाकर छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है. इनमें आतंकवादी, चोर और डकैत भी हो सकते हैं और ये किसानों के भी दुश्मन हो सकते हैं. ये देश को बर्बाद करना चाहते हैं.
जयपुर : राजस्थान में पहले चरण में साढ़े चार लाख हेल्थ वर्कर्स को लगेगी कोविशिल्ड
देश भर में बर्ड फ्लू फैलता ही जा रहा है. राजस्थान के कई जिलों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत हो रही है. इसी बीच राजस्थान के बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बर्ड फ्लू को किसानों की साजिश बताया है. विधायक ने कहा कि तथाकथित किसान देश को लेकर चिंतित नहीं हैं. वे अच्छे व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं.
जयपुर: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि अगर सरकार इन आंदोलन स्थलों को खाली नहीं करवाती है तो देश में बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन जाएगी. आपको बता दें कि केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान 26 नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं.
अन्य खबरें
बर्ड फ्लू की दहशत से भारी नुकसान की ओर चिकन बाजार, मटन और फिश के दाम बढ़े
राजस्थान के 5 नए जिलों में फैला बर्ड फ्लू, पक्षियों की मौतों का आंकड़ा 2100 पार
बर्ड फ्लू के कारण शहर में अलर्ट, कोरोनावायरस जैसे हैं लक्षण
जयपुर : बर्ड फ्लू को लेकर राजस्थान में हाई अलर्ट, अब तक 600 पक्षियों की मौत
जयपुर तक पहुंचा बर्ड फ्लू का खतरा, 7 जिलों में 24 घंटे के भीतर 135 कौवों की मौत