RBSE Admit Card 2022: जानें कब जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के एडमिट कार्ड?
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आरबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मार्च 2022 को जारी होंगे. आरबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होगी. आरबीएसई 10वीं, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होगी.

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. आरबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मार्च 2022 को जारी होंगे. विद्यार्थी आरबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. राजस्थान बोर्ड द्वारा 21 मार्च से एग्जाम कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. आरबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होगी, जो 26 अप्रैल तक चलेगी. इसी तरह आरबीएसई 10वीं, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेंगी.
कहां से मिलेगा एडमिट कार्ड?
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के एडमिट कार्ड छात्रों को उनके स्कूल से मिलेंगे. स्कूल के प्रिंसिपल बोर्ड द्वारा मिले आईडी और पासवर्ड के जरिए बच्चों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और हार्ड कॉपी प्रिंट करवा कर बोर्ड परीक्षार्थियों को वितरण करेंगे. प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in के Online Admit Card For Main Exam2022 के लिंक पर उपलब्ध होंगे.
पोषक लड्डू के दम पर बीमारियों से लड़ेंगे कुपोषित बच्चे, आंगनवाड़ी केंद्रों में लागू होंगी योजना
राजस्थान बोर्ड की सूचना के मुताबिक, किसी विद्यार्थी के एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं छपी है, या अस्पष्ट है, तो ऐसी स्थिति में स्कूल प्रिंसिपल परीक्षार्थी का सही फोटो लगवाकर प्रमाणित कर एडमिट कार्ड परीक्षार्थी को वितरित करेंगे. इसके अलावा राजस्थान बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा 2022 के आयोजन के लिए बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया है. यह कार्यालय 21 मार्च 2022 सुबह 6 बजे से शुरू होगा और 26 अप्रैल तक कार्यरत रहेगा. इसके अलावा 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर भी परीक्षा से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसी बीच राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर भी जारी किए गए हैं. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
अन्य खबरें
Gold Silver Price 9 March: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी
Petrol Diesel Rate 9 March: जयपुर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
Rajasthan में सोशल मीडिया की वजह से बढ़ रहे रेप केस : मंत्री शांति धारीवाल