राजस्थान बोर्ड आज करेगा 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें कब और कहां देखें परिणाम

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Jul 2021, 2:06 PM IST
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार शाम चार बजे बारहवीं का रिजल्ट जारी करेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और बोर्ड के चेयरमैन बोर्ड कार्यालय से परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे. डोटासरा ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है.
राजस्थान बोर्ड आज करेगा 12वीं का रिजल्ट जारी

जयपुर:राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार शाम चार बजे बारहवीं का रिजल्ट जारी करेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और बोर्ड के चेयरमैन बोर्ड कार्यालय से परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे. डोटासरा ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है.

वहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जीपी जारोली ने बताया कि शनिवार 24 जुलाई को 12वीं की परीक्षा का परिणाम शाम 4 बजे घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि इस बार 12वीं में करीब 8 लाख 82 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था. लेकिन कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. वहीं बोर्ड की ओर से तय और जारी फॉर्मूले के आधार पर इस बार के परिणाम को तैयार किया गया है. इसी तय फॉर्मूले के आधार पर छात्र छात्राओं के नंबर बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. मालूम हो कि बोर्ड कला (आर्ट्स), कॉमर्स और विज्ञान (साइंस) तीनों ही संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी करेगी.

 

मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड अभी फिलहाल नियमित विद्यार्थियो की ही परीक्षा परिणाम जारी करेगी. जिसमें सभी नियमित बच्चे पास होंगे. वहीं 14 हजार प्राईवेट विद्यार्थीयों की परीक्षा अगस्त-सितंबर माह में होने की संभावना है. जिसके बाद उनके परीक्षा परिणाम (Result) का प्रारूप तय किया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछ्ले वर्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) के 12वीं आर्ट्स परीक्षा परिणाम 90.70% रहा था. जिसमें 93.10% लड़कियां और 88.45% लड़के पास हुए थे. वहीं साइंस में कुल 94.90% लड़कियां और 90.16% लड़के पास हुए थे. इस तरह साइंस का कुल रिजल्ट 91.96% रहा था. वहीं पिछ्ले साल कॉमर्स का रिजल्ट 94.49 फीसदी रहा था.

ICSE, ISC Result: 10वीं-12वीं रिजल्ट कल 3 बजे होंगे घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें