राजस्थान बीएसटीसी प्री D.EL.Ed परीक्षा की डेट जारी, देखें नोटिस

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 3:54 PM IST
  • राजस्थान ने बीएसटीसी परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी गई है. प्री D.EL.Ed परीक्षा 31 अगस्त 2021 को तय की गई है. 
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की डेट जारी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान ने बीएसटीसी परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी गई है. प्री D.EL.Ed परीक्षा 31 2021 को तय की गई है. परीक्षा का समय 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपने परीक्षा की अधिकारिक जानकारी आधिकारिक साइट predeled.com पर जाकर देख सकते हैं.राजस्थान शिक्षा विभाग ने एक नोटिस ट्वीट करते हुए लिखा, ”प्री डी. एल. एड. परीक्षा, 2021 की तिथि का किया निर्धारण. 31 अगस्त को 2 pm से 5 pm तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना के साथ आयोजित होगी परीक्षा.

बीएसटीसी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 9 जून से शुरू किया गया था. 29 जुलाई आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख को घोषणा कर दी है. परीक्षा से हफ्ते पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. पाठ्यक्रम को अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी में मानसिक क्षमता, सामान्य जागरूकता, शिक्षण योग्यता और भाषा क्षमता में विभाजित किया गया है.

सावधान: RBI के नाम पर कोई फटे-पुराने नोट मांगे तो हो सकते हैं बड़े फ्रॉड का शिकार

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक राजस्थान पटवारी परीक्षा 2019 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. बोर्ड विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी करेगा. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या में भी वृद्धि की है. पहले पदों की संख्या 4421 थी जिसे अब बढ़ाकर 5,378 कर दिया गया है. आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें