Rajasthan Budget: अब घर खरीदना हुआ सस्ता, CM गहलोत ने स्टांप ड्यूटी में दी छूट
- कल विधानसभा में पेश किए गए बजट में राजस्थान सरकार ने घर घरीदने या बनाने के बारे में सोच रहे लोगों को बड़ी राहत दते हुए स्टांप ड्यूटी में एक फीसदी की छूट प्रदान की है. जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा गहलोत सरकार ने रजिस्ट्री फीस में भी राहत देते हुए बदलाव किया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश का बजट विधानसभा में कल पेश कर दिया है. इस बार के बजट में राजस्थान सरकार ने राज्य में अपने सपनों का आशियाना बनाने का सोच रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. राजस्थान सरकार ने स्टांप ड्यूटी में एक फीसदी की छूट प्रदान की है. जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी. इसके अलावा इस बजट के आने के बाद से कोई व्यक्ति अगर किसी तरह की संपती अपने घर के बुजुर्ग के नाम खरीदते हो तो उस पर भी स्टांप के अलावा रजिस्ट्री फीस में भी राहत दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में स्टांप ड्यूटी को लेकर बजट में कई सारी घोषणाएं की है.
जिसके अंतर्गत अगर आप अपनी बेटी-बहू के नाम पर संपती करते हैं तो डीड पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी को समाप्त कर दिया है. वर्तमान में इस मामले में स्टांप ड्यूटी 1 फीसदी अधिकतम 1 लाख रुपये ली जाती थी. लेकिन अब ऐसा नही होगा. इसके अलावा जो भी 100 वर्गगज तक के भूखंड या पहले से बने हुए मकान को खरीदता है तो उसे अब स्टांप ड्यूटी में एक फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा अब गहलोत सरकार ने रजिस्ट्री फीस में भी राहत देते हुए बदलाव किया है.
बजट के बाद CM गहलोत ने 200 MLA को गिफ्ट किया iphone, राजकोष पर पड़ा करोड़ों का बोझ
नए बजट के बाद अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये में 100 वर्ग गज तक का प्लॉट लेता है, तो उस पर उस पर स्टांप और सरचार्ज के पेटे 65 हजार रुपये ही लगेंगे यानी 13 हजार रुपये का लाभ मिलेगा. यही नही अगर भूखंड 60 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के व्यक्ति के लिए खरीदा जाता है, तो इस भूखंड की खरीद पर लगने वाले पंजीयन फीस जो 1 फीसदी लगती है. वो आपको आधी ही देनी पड़ेगी. यानी 1 हजार रुपये की जगह अब आपको केवल 500 रुपये ही पंजीयन फीस देनी पड़ेगी.
अन्य खबरें
Jaipur Metro: बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाईवे तक चलेगी जयपुर मेट्रो, बजट घोषणा
Rajasthan Budget 2022: सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान, जयपुर में बनेगा नया इंजीनियरिंग कॉलेज
जयपुर नगर निगम का आदेश, एक जुलाई से प्लास्टिक के सामान पर पूर्ण प्रतिबंध
Rajasthan IT Raid: जयपुर-जोधपुर में ठेकेदार समूहों पर छापा, करोड़ों की नकदी जब्त