राजस्थान के इस शहर को बुलेट ट्रेन की सौगात, 127 किलोमीटर के ट्रैक में बनेंगे 9 स्टेशन

Nawab Ali, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 10:46 PM IST
  • राजस्थान के उदयपुर को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. उदयपुर के एक किलोमीटर के एरिया में 8 टनल बनाई जाएगी. साथ ही बुलेट ट्रेन का यह ट्रैक सात नदियों के ऊपर से गुजरेगा. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपारेर्शन लिमिटेड के अधिकारियों ने आज जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के समक्ष इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रजेंटेशन दिया.
राजस्थान के उदयपुर को बुलेट ट्रेन की सौगात. (फाइल फोटो)

जयपुर. राजस्थान की स्मार्ट सिटी उदयपुर को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. बुलेट ट्रेन के संबंध में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपारेर्शन लिमिटेड के अधिकारियों ने आज जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के समक्ष इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रजेंटेशन दिया. खास बात यह रहेगी बुलेट ट्रेन के लिए बनने वाला ट्रैक ज्यादातर पिलर पर बनाये जायेंगे. इसमें भूमि अधिग्रहण की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बुलेट ट्रेन का दिल्ली से अहमदाबाद का 875 किलोमीटर का ट्रैक रहेगा लेकिन राजस्थान में ही कुल ट्रैक का 75 फीसदी यानी 657 किलोमीटर ट्रैक रहेगा.

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपारेर्शन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनुपन अग्रवाल और मैनेजर राजीव दत्त समेत बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारीयों ने उदयपुर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के सामने बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट को लेकर प्रजेंटेशन दी है. जिसमे बुलेट ट्रेन के ट्रैक से लेकर जमीनों के अधिग्रहण समेत कई मामलों को लेकर चर्चा की गई है. कलक्टर चेतन देवड़ा ने कहा है कि बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से सहयोग किया जायेगा. 

बड़े पुलिस अफसर के साथ स्विमिंग पूल में 'फन' कर रही थी महिला कॉन्स्टेबल, पति की शिकायत पर दोनों सस्पेंड

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपारेर्शन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनुपन अग्रवाल ने बताया है कि बुलेट ट्रेन का ट्रैक 875 किलोमीटर का है. जो की राजस्थान के  सात जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिले से गुजरेगा. इसमें उदयपुर जिले का ट्रेक 127 किलोमीटर का रहेगा. डीजीएम पी के राव ने बताया है कि बुलेट ट्रेन के उदयपुर में 127 किलोमीटर के ट्रैक में 9 स्टेशन बनाए जाएंगे. ये स्टेशन बहरोड़, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में बनेंगे.

पाक सीमा पर बनी इमरजेंसी स्ट्रिप, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को लेकर सुपर हरक्युलिस विमान की हाईवे पर सेफ लैंडिंग

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारीयों ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से बुलेट ट्रेन का संपूर्ण ट्रैक पिलर्स पर बनाया जाएग. उदयपुर के एक किलोमीटर के एरिया में 8 टनल बनाई जाएगी. साथ ही बुलेट ट्रेन का यह ट्रैक सात नदियों के ऊपर से गुजरेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें