राजस्थान उपचुनाव: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया ब्लैकपैपर

Somya Sri, Last updated: Mon, 18th Oct 2021, 12:21 PM IST
  • राजस्थान में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजपी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. इसमें कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल में सामने आई कमियों को उल्लेख किया गया है. बीजेपी ने 25 से 30 नवंबर तक जिला स्तर पर और 15 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन का भी ऐलान किया है.
सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

जयपुर: राजस्थान में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस दौरान राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से राजस्थान की कांग्रेस नेतृत्व अशोक गहलोत के खिलाफ काला पेपर जारी किया है. इस ब्लैक पेपर में बीजेपी की ओर से अशोक गहलोत के शासनकाल के दौरान आए सभी कमियों का उल्लेख है.

भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि, "प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन में किसान कर्जामाफी के झूठे वादे से, नौजवान बेरोजगारी से और आमजन विफल कानून व्यवस्था से ग्रसित है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया गया है." उन्होंने कहा कि, "पार्टी ने संगठनात्मक बैठक में दिसंबर 2021 में जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी शुरुआत 28 अक्टूबर को प्रदेशभर में उपखंड मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन से होगी."

राजस्थान में बेरोजगारों का प्रदर्शन: इलाज को उपेन यादव का इनकार, जारी रहेगा आमरण अनशन

15 दिसंबर को जयपुर में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

डॉ. पूनियां ने कहा कि, "25 से 30 नवंबर तक जिला स्तर पर और 15 दिसंबर को जयपुर में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे. दिसंबर में होने वाले आंदोलन में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे." उन्होंने कहा कि," प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अपराध और अत्याचार के साथ ही युवाओं को रोजगार, संविदाकर्मियों को स्थायी करने, बिजली के बढ़े हुए बिल और सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी से जुड़े मुद्दों पर यह आंदोलन किया जाएगा."

कब है उपचुनाव

राजस्थान में उदयपुर जिले की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. जिसे लेकर 1 से 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा चूके हैं. वहीं 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना होगी. इस दोनों ही विधानसभा सीटों के निवर्तमान विधायकों ने निधन के कारण यहां उपचुनाव होंगे. वल्लभनगर सीट से कांग्रेस विधायक रहे गजेंद्र सिंह शक्तावत का कोरोना से निधन हो गया, जबकि धरियावद सीट से भाजपा के विधायक रहे गौत्तम लाल मीणा का निधन हो गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें