राजस्थान कैबिनेट का फैसला, कक्षा 10 और 12 वीं की RBSE बोर्ड परीक्षा की रद्द

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 8:56 AM IST
  • राजस्थान कैबिनेट की बैठक मुख्यमत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई. जिसमे राजस्थान के कक्षा 10 और 12 की आरबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.
राजस्थान कैबिनेट का फैसला, कक्षा 10 और 12 वीं की RBSE बोर्ड परीक्षा की रद्द

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. आरबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को कोरोना माहमारी को देखते हुए रद्द किया गया है. राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने पहले कैबिनेट बैठक किया था. वहीं बैठक के बाद ही 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के रद्द हो जाने के बाद इन क्लास के सभी बच्चों को ग्रेड प्रणाली द्वारा अंक देकर प्रमोट कर दिया जाएगा. 

राजस्थान कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि बोर्ड से सम्बंधित अधिकारियों से कहा गया है कि छात्रों को ग्रेड देने के लिए अपनाई जाने वाली प्रणाली को तैयार  करें. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि सरकार बोर्ड परीक्षा में बैठने के इच्छुक छात्रों के लिए बाद में परीक्षा आयोजित करने की संभावना पर विचार कर सकती है. राजस्थान सरकार के इस फैसले से वहां के दसवीं और बारहवीं के करीब 21.58 लाख छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा. 

सोनिया गांधी की फोटो से छेड़छाड़ पर जयपुर में FIR, एडिटिंग से ईसा मसीह को लगाया

राजस्थान सरकार के इस फैसले का विपक्ष ने भी खुलकर स्वागत किया है. जिसको लेकर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि यह एक उचित निर्णय है. इससे पहले केंद्र सरकार देशभर सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को रद्द कर चुका है. जिसके बाद से ही हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र की सरकारों ने भी बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें