Rajasthan Minister Portfolio: अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के नए मंत्रियों में विभाग बांटे

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 22nd Nov 2021, 5:29 PM IST
  • राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवनियुक्त मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने वित्त, गृह और रक्षा समेत कई अहम विभागों को अपने पास रखे हैं. भजनलाल जाटव को पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर और प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं.
Rajasthan Cabinet Reshuffle: CM अशोक की टीम तैयार, इन मंत्रियों को मिले ये विभाग (फोटो सभार ट्विटर)

जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए हैं. सीएम गहलोत ने गृह, वित्त, आईटी समेत कई अहम विभाग अपने पास रखे हैं. रघु शर्मा और गोविंद सिंह डोटासरा के बाद खाली हुए स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी बीडी कल्ला और पसादी लाल मीणा को दी गई. सीएम ने कई मंत्रियों के विभाग बदले हैं. वहीं, कई के पुराने विभागों को ही बरकरार रखा गया है. 

पायलट खेमे के इन मंत्रियों को मिले ये विभाग

पायलट खेमे से आने वाले हेमाराम चौधरी को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. मुरारीलाल मीणा को एग्रीकल्चर मार्केटिंग, स्टेट (स्वतंत्र प्रभार), टूरिज्म, राज्य मंत्री सिविल एविएशन, बृजेंद्र ओला को ट्रांसपोर्ट एंड रोड सेफ्टी का स्वतंत्र प्रभार, रमेश मीणा को पंचायती राज एवं ग्रामीण और विश्वेंद्र सिंह को पर्यटन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है.

Rajasthan Cabinet Reshuffle: गहलोत सरकार मंत्रिमंडल विस्तार, पायलट गुट के पांच MLA अब मंत्री, फुल लिस्ट

उदयलाल को सहकारिता, शंकुलता रावत को मिली उद्योग जिम्मेदारी

राज्य में कैबिनेट मंत्री बनाए गए बीडी कल्ला को एजूकेशन, संस्कृत शिक्षा, आर्ट एंड कल्चर व एएसआई, शांति धारीवाल को स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं हाउसिंग, कानून, इलेक्शन, परसादी लाल मीणा को मेडिकल एंड हेल्थ, एक्साइज, लालचंद कटारिया को कृषि एवं पशुपालन व मत्स्य, प्रमोद जैन भाया को खान एवं पेट्रोलियम व गोपालन विभाग, उदय लाल आंजना को सहकारिता विभाग, प्रताप सिंह खाचरियावास को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सालेह मोहम्मद को अल्पसंख्यक मामलात विभाग, महेंद्रजीत सिंह मालवीया को जल संसाधन विभाग, महेश जोशी पीएचईडी विभाग, रामलाल जाट को राजस्व विभाग, ममता भूपेश को महिला एवं बाल विकास विभाग, भजनलाल जाटव को सार्वजनिक निर्माण विभाग, टीकाराम जूती को सामाजिक सुरक्षा विभाग, गोविंद राम मेघवाल को आपदा प्रबंधन विभाग और शंकुतला रावत को उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी दी गई.

गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 15 नए मंत्रियों ने ली शपथ, पायलट गुट के 5

इन मंत्रियों को मिले स्वतंत्र प्रभार

गहलोत कैबिनेट में राज्य मंत्रियों में अशोक चांदना को खेल मंत्री, स्किल डेपलमेंट, रोजगार स्वतंत्र प्रभार, जनसंपर्क, आपदा प्रबंधन और योजना राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. भंवर सिंह भाटी को स्वतंत्र प्रभार ऊर्जा वाटर रिसोर्स, इंदिरा गांधी नहर परियोजना का राज्य मंत्री बनाया गया. राजेंद्र सिंह यादव को हायर एजूकेशन, स्वतंत्र प्रभार आयुर्वेद, अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री, सुखराम विश्नोई स्वतंत्र प्रभार श्रम व राजस्व राज्य मंत्री और राजेंद्र सिंह गुढ़ा सैनिक कल्याण, होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्री पंचायती राज व रूरल डेवलमेंट का जिम्मा दिया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें