गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 15 नए मंत्रियों ने ली शपथ, पायलट गुट के 5
- राजस्थान में गहलोत सरकार के तीन साल के कार्यकाल में पहली बार फेरबदल होने जा रहा है. मंत्रिमंडल की शपथ लेने सभी मंत्री राजभवन पहुंचे. शपथ समारोह में 11 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री शामिल हैं. इस शपथ समारोह में सचिन पायलट खेमे के कई मंत्रियों को भी जगह मिली है.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने से पहले पहली बार मंत्रिमंडल में फेरबदल हो रहा है. शपथ समारोह के दौरान सभी विधायक जो मंत्री बन रहे हैं वो राज्यपाल कलराज मिश्रा, कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में 11 कैबिनेट मंत्री व 4 राज्य मंत्री ने शपथ ली. इस बार शपथ समारोह में कई राज्य मंत्री को कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट किया गया है.
रामलाल जाट और ममता भूपेश ने शपथ के बाद छुए सीएम के पैर
शपथ समारोह के दौरान शपथ लेने के बाद मंत्री बने रामलाल जाट और ममता भूपेश ने सीएम अशोक गहलोत के पैर छुए. इस दौरान हरीश चौधरी के इस्तीफे के बाद उनकी जगह हेमाराम को मौका दिया गया है. सबसे पहले हेमाराम, उसके बाद महेंद्रजीत, तीसरे नंबर पर रामलाल जाट, चौथे में महेश जोशी, पांचवें नंबर पर विश्वेंद्र सिंह, छठे नंबर पर रमेश मीणा, सातवें नंबर पर ममता भूपेश ने शपथ ली.
राजस्थान: गहलोत सरकार के आज 11 मंत्री और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ, पायलट गुट के भी नाम
आज विभागों का बंटवारा संभव
माना जा रहा है शपथ समारोह के बाद सीएम अशोक गहलोत आज विभागों का बंटवारा कर सकते हैं. कुछ मंत्रियों का विभाग बदलना तय है. माना जा रहा है वित्त और गृह विभाग सीएम गहलोत अपने पास ही रख सकते हैं.
मंत्री नहीं बने तो उन विधायकों को करेंगे एडजस्ट
सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन विधायकों को अभी मंत्री बनने का मौका नहीं मिला उनको एडजस्ट किया जाएगा. उनकी भूमिका कम नहीं है. माना जा रहा है इन विधायकों को संसदीय सचिव और सीएम के एडवाइजर बनाकर संतुष्ट किया जाएगा.
राजस्थान नए मंत्रिमंडल का पुर्नगठन आज, 15 मंत्री लेंगे शपथ, जीजा- साले बनेंगे राज्यमंत्री
इस बार राजस्थान में बदलेगा ट्रेंड
अजय माकन ने शपथ समारोह में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में ट्रेंड को बदलना होगा. पार्टी के लिए सबको मिलकर काम करना होगा. पार्टी उन सभी का ध्यान रखती है. पूरे कांग्रेजजन एकजुट रहेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि वे सोनिया गांधी को निराश नहीं करेंगे.
अन्य खबरें
फैंस के लिए खुशखबरी, ढोल नगाड़े के साथ विक्की-कैटरीना जल्द करेंगे शादी का ऐलान !
अब मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर! जानें क्यों
राजस्थान: मंत्रिमंडल विस्तार पर सचिन पायलट ने जताई खुशी, कहा- नहीं है कोई गुटबाजी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बंपर भर्ती, 23 नवंबर से शुरू होगा आवेदन, जानिए डिटेल