10वीं और 12वीं की लड़कियों को सौगात, गहलोत सरकार छात्राओं को देगी स्कूटी

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 3:21 PM IST
  • यह स्कूटी छात्राओं को शिक्षा सत्र 2020-21 के तहत दी जाएगी. विभाग की ओर से सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर 800 छात्राओं को स्कूटी देने की योजना है. कंपनी ने प्रति स्कूटी की कीमत 55 हजार रुपए आंकी है. 
सीएम अशोक गहलोत की सरकार 10वीं और 12वीं की छात्राओं को स्कूल खुलने के बाद देगी स्कूटी.

जयपुर. कोरोना के कारण राज्य में अभी स्कूलें बंद है. राजस्थान की शिक्षा विभाग की मंशा है कि स्कूल खुलने पर सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं में स्कूटी का वितरण किया जाए. इसके लिए शिक्षा विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिया है. हालांकि कंपनी का प्रतिनिधि चेन्नई से नहीं आया है, इस कारण वर्क ऑर्डर अभी तक पूरा नहीं हो सका है. यह स्कूटी छात्राओं को शिक्षा सत्र 2020-21 के तहत दी जाएगी. बता दें कि राजस्थान की शिक्षा विभाग की ओर से सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर 800 छात्राओं को स्कूटी देने की योजना है. 

यह योजना सेकेंडरी परीक्षा में 200 और सीनियर सेकेंडरी के तीनों संकाय कला, वाणिज्य और विज्ञापन में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली 200-200 छात्राओं को स्कूटी दी जाने के उद्देश्य से लाया गया है. इस योजना में खर्च होने वाली कुल राशि की बात की जाए तो कंपनी ने प्रति स्कूटी की कीमत 55 हजार रुपए आंकी है. 

राजस्थान विवि में PHD स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक अपना रिसर्च पेपर कर सकेंगे जमा

इतना ही नहीं छात्राओं को दी जानी वाली प्रत्येक स्कूटी में दो-दो लीटर पेट्रोल भी मुफ्त भरवाकर दिया जाएगा. हालांकि इसके बाद छात्राओं को पेट्रोल का खर्चा स्वंय को वहन करना पड़ेगा. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वर्तमान में विद्यार्थियों के स्कूल आने पर रोक है. जब भी स्कूल खोले जाने का आदेश जारी होगा, उसके कुछ दिनों बाद ही छात्राओं में स्कूटी वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें