Video: खेलने की उम्र में बच्चे बने दूल्हा-दुल्हन, शादी के मंडप पर एक दूसरे को मारे थप्पड़
- राजस्थान से एक बाल विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बच्चे की शादी हो रही है. दोनों की उम्र 10 – 12 साल बताई जा रही है. वीडियो में दोनों बच्चों को मंडप पर खेलते हुए देखा जा सकता है. दोनों बच्चे एक दूसरे को मंडप पर ही थपड़ भी मार रहे हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की तरफ से पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान में बाल विवाह के मामले रुक नहीं रहे हैं. बीते दिनों भीलवाड़ा के दो गांवों से तीन बाल विवाह के मामले सामने आए हैं. राजस्थान से एक बाल विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो लोगों का ध्यान अपनी और खिच रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की तरफ से पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद तहसीलदार और SDM मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी मिली. इन बच्चों की उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है.
यह वायरल वीडियो राजस्थान के एक मंदिर का है. जहां दोनों बाल जोड़ा दुनियादारी से दूर एक दूसरे को थप्पड़ मारता और खेलता नजर आ रहा है. दोनों बच्चे को विवाह जैसे शब्द का मतलब शायद सही से पता भी नहीं होगा. लेकिन परिवार ने दोनों की खेलने पढ़ने की उम्र में शादी कर दी. अब तक की जानकारी के अनुसार यह वीडियो विवाह के बाद का है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद अन्य रस्म पूरा करने के लिए दोनों को मंदिर ले जाया गया था. हैरान करने वाली बात यह है कि सब कुछ हो जाने के बाद भी प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं लगी.
#भीलवाड़ा ज़िले से बाल विवाह का वीडियो सामने आया. जिसमें नन्हे-मुन्ने दुल्हा-दुल्हन एक दूसरे से भगवान के ढोक देते समय झगड़ कर मस्ती कर रहे है.#RajasthanNews #bhilwara pic.twitter.com/9oDEEqLeOo
— सूर्यरेखा (@suryarekha_in) December 8, 2021
आपको बता दे ,पिछले विधानसभा सत्र में राजस्थान सरकार ने बाल विवाह को मान्यता देने वाला कानून पारित किया था. जिसे लेकर देश भर में हंगामा हुआ जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखकर विवादास्पद विवाह संशोधन बिल 2021 को वापस लेने को कहा. लेकिन भीलवाड़ा में बीते दिनों हुए तीन बाल विवाह ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. बताया जा रहा है कि परिजनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लूट, टमाटर बेचकर घर लौट रहे व्यापारी से उड़ाए 1 लाख रुपये
कैटरीना-विक्की की शादी में फूड मेन्यू का खुलासा! जयपुर पहुंचे 100 हलवाई