राजस्थान: गैंगरेप के बाद लड़की को दूसरी मंजिल से फेंका, 2 घंटे बिजली के खंभे पर झूलती रही

Somya Sri, Last updated: Sun, 13th Feb 2022, 12:25 PM IST
  • राजस्थान के चुरू में काम के बहाने दिल्ली से बुलाकर एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. लड़की पुलिस को कुछ बता न दे इसलिए दुष्कर्म के बाद उसे रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल से बाहर फेंक दिया गया. लड़की बिजली के खंभे में जाकर फंस गई. जहां करीब 2 घंटे तक वो लटकी रही. फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है.
राजस्थान में 25 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर: राजस्थान के चुरू से शर्मनाक खबर सामने आ रही है जहां काम के बहाने दिल्ली से बुलाकर एक लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की को रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल से बाहर फेंक दिया गया. इसके बाद वह लड़की बिजली के खंभे में जाकर फंस गई. जहां करीब 2 घंटे तक वो लटकी रही. वहीं जब आसपास के लोगों ने लड़की को ऐसे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को बिजली के खंभे से नीचे उतारा. फिलहाल लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले 4 व्यक्ति चूरू के इंद्रपुरा निवासी विक्रम सिंह, भवानी सिंह, देवेंद्र सिंह और चैनपुरा के बुल्ला उर्फ सुनील के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. ये वारदात जिला मुख्यालय के धर्मस्तूप पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर है. लड़की का कहना है कि नशे के हालात में 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. और जब उन्हें लगा कि लड़की इसकी सच्चाई पुलिस को बता देगी तो उन्होंने उसे रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया.

शराब शौकीनों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में अब इतनी सस्ती मिलेगी बीयर

पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने कहा, " पीड़िता मूल रूप से असम की रहने वाली थी. वह इस समय दिल्ली में रहती हैं. उसकी मां और भाई असम में रहते हैं. वह दिल्ली में अजीबोगरीब काम करके घर चलाती हैं. पीड़िता के मुताबिक चुरू निवासी सुनील उर्फ ​​राजू ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर चुरू बुलाया था. वह शुक्रवार को चुरू आई थी. बस स्टैंड पर कार सवार एक युवक उन्हें लेने आया. उसने लड़की से कहा कि राजू ने तुम्हें मुझे घर ले जाने के लिए भेजा है. युवती कार में बैठी और उसके साथ चली गई. युवक उसे एक कमरे में ले गया और सुबह काम करने को कहा.

राजस्थान में मिलने वाला ऐसा चमत्कारी पत्थर जो दूध को बना देता है दही, विदेशों तक डिमांड

पीड़िता ने पुलिस को बताया, "विक्रम राजपूत, भवानी, देवेंद्र सिंह उर्फ ​​बुल्ला और सुनील राजपूत चैनपुरा कमरे में शराब पीने लगे. युवक ने नौकरी दिलाने को कहा तो आरोपी देवेंद्र सिंह ने नौकरी न देने की धमकी दी. इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में विक्रम और अन्य युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया." बता दें कि फिलहाल लड़की डेडराज भरतीया अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें