राजस्थान: गहलोत सरकार ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के 595 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 20th Oct 2021, 11:57 PM IST
  • राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने 595 आर्युवेद चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. इस भर्ती की जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दी. इसके साथ संविदा पर कार्यरत सभी 350 आयुर्वेद डॉक्टरों की नियमित नियुक्ति सरकार पहले ही कर चुकी है.
राजस्थान सरकार का बड़ा आदेश, 595 आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर की होगी नियुक्ति

जयपुर. राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने राज्य में  595 चिकितसाधिकारियों के नियुक्ति के आदेश दिया है. जिसके बारे में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया. उन्होंने कहा कि मेडिकल ऑफिसर की का कार्य च महीने में पूरा कर लिया जाएगा. जिनके नियुक्ति के बाद ख़फ़ी हद तक समस्याएं कम हो जाएगी. वहीं इससे पहले राजस्थान सरकार इस भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर कार्यरत 350 आयुर्वेद डॉक्टरों की नियमित नियुक्ति कर चुका है. 

मंत्री डॉ शर्मा ने आगे बताया कि आयुर्वेद विभाग में नए नियुक्त हुए मेडिकल ऑफिसर्स को सुदूर क्षेत्रों में लगाया गया है. जिससे वहां स्थित आयुर्वेद चिकित्सा संस्थाओं में मरीजों का सुचारु रूप से इल्ज हो सके. वहीं उन्होंने बताया कि इन इलाकों में आयुर्वेद के चिकित्सा से संस्थान करीब 400 है. जहां पर उन्हें तैनात किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में इस समय तीन हजार 596 आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान स्थापित है. 

होमवर्क ना करने पर जल्लाद बना टीचर, बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला

इसके साथ ही चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा ने आगे बताया कि राजस्थान में अभी तक करीब 3 हजार 200 मेडिकल ऑफिसर्स कार्यरत थे. नए चिकितसाधिकारियों की नियुक्ति के इसकी संख्या बढ़ जाएगी. वहीं नए मेडिकल ऑफीसर्स की नियुक्ति के बाद राजस्थान में इनकी संख्या बढ़कर करीब तीन हजार 800 हो जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें